भाजपा की बागी कार्यकर्ता सरिता अवस्थी ने भरा निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा
HTN Live
धीरेन्द्र मिश्रा लखनऊ की रिपोर्ट
लखनऊ। इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय से भाजपा की बागी सरिता अवस्थी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी ने कहा कि वह और उनके पति निवर्तमान प्रधान गणेशपुर रहमानपुर ललित अवस्थी जनता की सेवा लगातार करते रहे हैं और उनका भाजपा से कोई विरोध नहीं है। भाजपा ने गलत प्रत्याशी का चयन इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय से किया है, जिसकी वजह से वह मैदान में उतरी हैं। जनता के आशीर्वाद से जीतकर आएगी और जनता की समस्याओं को शत प्रतिशत दूर करने का प्रयास करेंगी। वर्तमान में इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय में करीब 38000 मतदाता हैं। उनके साथ 50 फीसदी मतदाता हैं। उनका मुकाबला किसी से नहीं है। उनके साथ क्षेत्र की जनता और क्षेत्र की जनता ही पार्षद है। उनके जीतने के बाद क्षेत्र की जनता ही पार्षद होगी। किसी को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जनता के कार्यों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी सड़क, नाली, बिजली, पानी के समस्याओं को दूर करेंगे और महिलाओं के हितों का विशेष ध्यान रखेगीं। भाजपा कार्यकर्ता और निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी के पति ललित अवस्थी का कहना है कि वह 2015 में गणेशपुर रहमानपुर से प्रधान चुने गए थे। 07 साल से वह जनता की सेवा कर रहे हैं। जनता के कहने पर ही उन्होंने अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।
No comments