राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में शिया कालेज में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मना गया
HTN Live
आज दिनांक *14 जनवरी 2023,* दिन *शनिवार* अपराह्न *12:30* बजे एनएसएस व एनसीसी शिया पीजी कॉलेज की जानिब से विधि संकाय स्थित मूट कोर्ट में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के उपलक्ष्य में एक, एक दिवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में *श्री सुमित मिश्र जी* जो ट्रैफिक पार्क ( हीरो मोटर कॉर्प) से है आप ने एनएसएस स्वयंसेवकों /एनसीसी और साथ ही अन्य विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम कितने जरूरी है बताया साथ ही ट्रैफिक से संबंधित चिन्हों के अर्थ उनकी उपयोगिता को बताया तथा विद्यार्थियों के बीच जा कर कुछ ट्रैफिक से संबंधित चिन्हों पर प्रैक्टिकल कर के दिखाने का प्रयास किया।
कार्यशाला के अंत में ट्रैफिक नियम का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए ARTO *डॉ उदित नारायण* जी ने सभी को बताया की डीएल ऑनलाइन है अब ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है आरटीओ ऑफिस और दलालों के चक्कर न काटने की बात कही साथ ही शक्ति से बिना डीएल वाहन चलाने को मना भी किया। आप ने कविता के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया विद्यार्थी कविता के माध्यम से ट्रैफिक नियम सुनकर मंत्र मुग्ध हो गए और पूरा मूट कोर्ट तालियों से गूंज उठा।
आप ने कहा ट्रैफिक नियम टीका है और जीवन जीने का तरीका है कह कर अपनी बात खत्म की।
पुलिस निरीक्षक ट्रैफिक *जनेश्वर मिश्र जी* ने बताया की रोड पर कैमरे लगे हुए हैं इसलिए अगर आप ट्रैफिक रूल्स को तोड़ कर बचने का प्रयास करेंगे पकड़े जाएंगे। आप ने जेब्रा लाइन और दुर्घटना से बचाव और सेफ ( सुरक्षित) स्पीड के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में प्रभारी एनएसएस *डॉ वहीद आलम* जी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने साथ ही दूसरो को जागरूक करने की बात कही।
कार्यशाला में प्राचार्य/ इंचार्ज विधि संकाय शिया पीजी कॉलेज *डॉ एस सादिक हुसैन आबिदी* जी ने आए हुए सभी अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद अदा किया और सभी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही।
जिन विद्यार्थियों ने ट्रैफिक नियमों के बारे में सही जवाब दिए उन्हे हीरो मोटो कॉर्प की तरफ से पुरुस्कृत भी किया गया।
इस कार्यशाला में यूनिट 5 के प्रोग्राम ऑफिसर *डॉ मो अली,* यूनिट 1 के प्रोग्राम ऑफिसर *डॉ अरमान तकवीं,* विधि विभाग से *डॉ एस मोहसिन रज़ा, डॉ अजयवीर, श्री अजीत सिंह,* एनएसएस/ एनसीसी / खेल कूद सहायक तथा एनएसएस के 500 स्वयंसेवक व एनसीसी अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments