खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल विद्यंत तो लखनऊ विश्वविद्यालय सेमीफाइनल में पहुँचा
HTN Live
शिया महाविद्यालय में खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा दिन
हार से सबक लेकर जीत पक्की करे न की अफसोस ---- मौलाना यासूब अब्बास
लखनऊ आज दिनांक 10.01.2023 को शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में तीन दिवसीय खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के पहले मैच में लखनऊ विश्वविद्यालय ने मुमताज पी जी कालेज को 34रनो से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा जिसमें लव तिवारी 28 और पवन सिंह 23 रनों का योगदान देकर लखनऊ विश्वविद्यालय का स्कोर 102 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुमताज पी जी कालेज ने 15 ओवर में कुल 68 रन बना सकी और हार का समना करना पडा।
वहीं दूसरे मैच के सेमीफाइन मुकाबले में विद्यांत हिन्दू पी जी कालेज ने शिया पी जी कालेज को 33 रनो से हरा कर फाईनल में प्रवेश किया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 17 ओवर में 130 रन 4 विकेट पर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिया कालेज के खिलाड़ीयो ने निराशाजनक प्रदर्शन ने निराश किया शुरुआत के खिलाड़ियों ने धीमा खेलने की वजह हार का कारण बनी और पुरी टीम 99 रनो पर ढेर हो गयीं
आज के मैच का उद्घाटन मजलिस- ए - उलेमा के सचिव मौलाना यासूब अब्बास किया इस मौके पर मजलिस-ए-उलेमा के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि महाविद्यालय के खिलाड़ी को हार से सबक लेना होगा और जीत पक्की करे क्योंकि हार के बाद ही जीत होती है न की हार का अफसोस करें ।बल्कि अगले लक्ष्य की ओर तैयारी के साथ आगे बढे ।
शिया महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो0 एस0 शबीहे रज़ा बाक़री ने आये हुऐ अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच का संचालन शिया महाविद्यालय के बोर्ड के सदस्य डाॅ0 सरवत तक़ी ने किया। इस मौके पर निदेशक आईक्यूएसी डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, वित्त अधिकारी डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज़ अब्बास, निदेशक एससीडीआरसी, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, ज़माल हैदर जै़दी, प्रो0 बी0बी0 श्रीवास्तव, डाॅ0 एम0 के0 शुक्ला, डाॅ0 तनवीर हसन, , , डाॅ0 रज़ा शब्बीर, डाॅ0 नुज़हत हुसैन, डाॅ0 अरमान तक़वी, डाॅ0 राॅबिन वर्मा, डाॅ0 अली मेंहदी जै़दी सहित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस के वालिंटियर्स एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।
No comments