Breaking News

अंर्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट में शिया कालेज ने कालीचरन डिग्री कालेज को159 रनो से व केकेसी ने क्रिश्चियन कालेज को सात विकेट से धोया

HTN Live


शिया महाविद्यालय में खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ 



खेलेगा इंडिया - बढे़गा इंडिया: अशफाक शै़फी, चेयरमैन, अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश सरका


लखनऊ 09.01.2023।  शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में तीन दिवसीय खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ माननीय अशफाक शै़फी, चेयरमैन, अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अशफाक सैफ़ी ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के भरसक कदम उठा रही है जिससे कि अच्छे और प्रतिभावान खिलाड़ी मिल सके जो आगे चलकर देश के लिये खेलकर लखनऊ और शिया कालेज का नाम रोशन करे सके और अल्पसंख्यक चेयरमैन होने के नाते इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने के लिये जो भी आवश्यक होगा वह किया जायेगा

इस मौके पर मजलिस-ए-उलेमा के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि महाविद्यालय इस तरह के आयोजनों को आयोजित करता रहेगा जिससे महाविद्यालय से छात्र निकलकर प्रदेश ही नही बल्कि देश और दुनिया में शिया महाविद्यालय का नाम बुलंद करें।
खेल निदेशक, डाॅ0 कुँवर जय सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अत़हर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शिया पी0जी0 कालेज और कालीचरण पी0जी0 कालेज के मध्य खेले गया जिसमें शिया कालेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शिया कालेज ने निर्धारित 20 ओवरों में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें महमूद खान ने 37 बाॅल पर 8 चैके और 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। इसी के साथ आशुतोष पाण्डेय ने 53 बाॅल पर 6 चैके 1 छक्के की मदद से 61 रन जोडकर शिया कालेज की टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया। वहीं दूसरी तरफ कालीचरण काॅलेज की टीम में विशाल यादव को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकडा भी न पार कर सका। निर्धारित 20 ओवरों में 8.3 ओवर खेलकर कुल 42 रन बनाकर टीम आँलआउट हो गयी। इस प्रकार शिया महाविद्यालय ने कालीचरण कालेज को 159 रनों के बडे़ अन्तर से परास्त कर दिया जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका शिया महाविद्यालय के बाॅलर मोहम्मद मेंहदी ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किये वहीं विक्रम ठाकुर ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

दूसरा मैच श्री जय नरायण मिश्रा पी0जी0 काॅलेज तथा क्रिश्चियन पी0जी0 काॅलेज के बीच 16 ओंवरो का मैच खेला गया जिसमें क्रिश्चियन काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 16 ओवरों में 61 रन बना सकी, जिसमें क्रिश्चियन काॅलेज का कोई भी खिलाड़ी 10 रन भी नही बना सका और टीम 8 ओवरों में ही ढे़र हो गई, जबकि जयनरायण काॅलेज की टीम ने 11 ओवरों मेें 67 रन बनाकर 7 विकेट से विजय हासिल की। इस जीत में विशाल रावत 24 रन, कर्तुराज ने 15 रन व अपूर्व सिंह ने 12 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

शिया महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो0 एस0 शबीहे रज़ा बाक़री ने आये हुऐ अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन शिया महाविद्यालय के बोर्ड के सदस्य डाॅ0 सरवत तक़ी ने किया। इस मौके पर बोर्ड के सदस्य श्री कमर हुसैन, निदेशक आईक्यूएसी डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, वित्त अधिकारी डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज़ अब्बास, निदेशक एससीडीआरसी, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, जेएनपीजी कालेज के डाॅ0 अभिषेक सिंह, क्रिश्चियन कालेज से प्रो0 बैजू अब्राहम, कालीचरण कालेज से डाॅ0 मुकेश कुमार मिश्रा व डाॅ0 अरूण कुमार यादव, प्रो0 ज़माल हैदर जै़दी, प्रो0 अंजुम अबरार, चीप प्राक्टर प्रो0 बी0बी0 श्रीवास्तव, डाॅ0 एम0 के0 शुक्ला, डाॅ0 तनवीर हसन, डाॅ0 सीमा राना, प्रो0 समीना सफ़ीक, प्रो0 शबी रज़ा, प्रो0 आग़ा परवेज़ मस़ीह, डाॅ0 रज़ा शब्बीर, डाॅ0 अम्बरीश, डाॅ0 नुज़हत हुसैन, डाॅ0 अरमान तक़वी, डाॅ0 राॅबिन वर्मा, डाॅ0 अली मेंहदी जै़दी सहित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस के वालिंटियर्स एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।


No comments