नौसेना दिवस पर रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने जवानों को मुबारकबाद दी।
HTN Live
लखनऊ : 4 दिसंबर को हर साल भारत में नौ सेना दिवस मनाया जाता है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की 1971 में 4 दिसंबर भारत पाक युद्ध में भारतीय नौसेना के जवानों ने पाकिस्तान को बुरी तरह परास्त किया था और उन्हें धूल चटाई थी। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि 4 दिसंबर को पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत की खुशी के रूप में मनाया जाता है। भारतीय नौसेना देश के समुद्री सीमाओं कि हिफाज़त करने में अहम रोल अदा करता है और यह देश कि सैनिक ताक़त का अहम हिस्सा है। नौसेना दिवस पर नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा ने जवानों को दिल्ली मुबारकबाद दी ।
No comments