खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से रंगों से उकेरते हुए संदेश दिया
HTN Live
आज दिनांक 22/10/22 को खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्राचार्या डॉ अंशु केडिया के निर्देशन में दीपावली के शुभ अवसर पर सामाजिक सौहार्द, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, विविधता में एकता एवं हेरिटेज संरक्षण, तमसो मा ज्योतिर्मय, NSS के प्रतीक को जमीन मे रंगोली के माध्यम से रंगों से उकेरते हुए संदेश दिया गया l उक्त 8 रंगोली चौक के घंटाघर के सामने बनाई गई l
सबसे बड़ी रंगोली में लखनऊ के रूमी दरवाजा, छतर मंज़िल घंटा घर आदि की छात्राओं द्वारा सामाजिक संदेश के साथ डिजाइन बनाई l उक्त रंगोली के अवलोकन में NSS समन्वयक, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ डॉ रूपेश जी, महाविद्यालय के प्रबंधक श्री उत्कर्ष अग्रवाल, लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय, कालीचरण कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्र मोहन उपाध्याय विभिन्न शिक्षक प्रो मीना कुमारी, प्रो दिनेश चंद्र, प्रो वी एन मिश्रा, डॉ शगुन रोहतगी, डॉ पूनम रानी भटनागर, डॉ अल्का, डॉ मुकेश आदि के साथ स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों ने भी अवलोकन किया एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन कियाl
पूरे इवेंट को आयोजित करने में डॉ मनीषा उपाध्याय, डॉ बीना यादव, डॉ स्नेह लता डॉ अनामिका डा पारुल सिंह, डॉ सुनीता यादव आदि का सहयोग रहा l
Post Comment
No comments