नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया
HTN✍️Live
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग एवं मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के तत्वाधान में आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ मे प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत मनुष्य जीवन के प्रथम 1000 दिन के महत्व विषय पर एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता डॉ पूर्णिमा सिंह जोकि एक काउंसलर के.जी.एम.यू. द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें छात्राओ को विषय से संबंधित अति सूक्ष्म जानकारी दी गई एवं इसी के साथ रिसर्च स्कॉलर श्रीमती मंजरी श्रीवास्तव द्वारा भी प्रेगनेंसी के 270 दिनों एवं मनुष्य जीवन के प्रथम 1000 दिनों में मां को दिए जाने वाले पोषण पुष्टाहार आदि विषय पर ज्ञान वर्धन किया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत करते हुए विषय की यथार्थता को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार इस समाज में स्तनपान को लेकर जो भ्रांतियां हैं वह मिथ्या है। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान की प्रभारी डॉ रश्मि विश्नोई द्वारा किया गया एवं विषय से संबंधित तथ्यों का निवारण भी किया गया। साथ ही गृह विज्ञान विषय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिवानी श्रीवास्तव द्वारा दोनों वक्ताओं का परिचय देते हुए विषय की गंभीरता को समझाया एवं विश्व स्तनपान सप्ताह में होने वाले 7 दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में मिशन शक्ति प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा द्वारा प्रश्नोत्तरी सत्र संचालित किया जिसमें आरती वर्मा, प्रिया दिक्षित इत्यादि छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्न का वक्ताओं द्वारा समाधान किया गया एवं साथ ही धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस वेबिनार में महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता डॉ शरद वैश्य, डॉक्टर सपना जयसवाल, डॉ क्रांति सिंह, डॉ रश्मि अग्रवालरोशनी , डा ० राहुल, डा०विनीता लाल, डा० मीनाक्षी, डा०पारुल इत्यादि प्रवक्ताओं एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
No comments