Breaking News

नेशनल पी.जी.कॉलेज, लखनऊ ने हर घर तिरंगा फहराने का लिया संकल्प

                           HTN✍️Live
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को  नेशनल पी.जी.कॉलेज, लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने घर के आस-पास कम से कम 10 घरों में तिरंगा फहराने को प्रेरित करने के लिए संकल्प लिया l इस अभियान के पीछे का विचार लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगाना और जनभागीदारी की भावना के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है।
इसी क्रम में Q- Club 'Youth Counselling Centre SIFPSA के द्वारा *विश्व स्तनपान सप्ताह* के अंतर्गत छात्रों को संबोधित करते हुए *श्रीमती अंजू चित्रांशी, किशोरी स्वास्थ्य, परामर्शदाता, वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय, (डफरिन)* ने छात्रों को *स्तन में गांठ, बच्चेदानी के कैंसर से बचाने वाले एचपीवी वैक्सीन के बारे में, अनियमित मासिक धर्म, एनीमिया, संतुलित आहार, RTI/STI और कांट्रेसेप्शन* के बारे में विस्तृत जानकारी दी l समस्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ श्वेता सिन्हा, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर विभाग, डॉ अर्चना सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर  जंतु विज्ञान विभाग एवं डॉ रीना श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग के द्वारा संचालित हुआ l  कार्यक्रम के दौरान छात्रों के द्वारा स्वास्थ संबंधी प्रश्नों के उत्तर अंजू मैडम,  परामर्शदाता के द्वारा दिए गए l

No comments