श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में SIFPSA के यूथ काउंसलिंग सेंटर द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया
HTN✍️Live
श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में SIFPSA के यूथ काउंसलिंग सेंटर द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस दिनाक 11 july 2022 को भारत वर्ष की आजादी की 75 वी वर्षगांठ व भारतीय इतिहास के दृष्टिगत आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय "परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय " था।कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या सुरभि जी गर्ग एवम मुख्य अतिथि माननीय श्री राजा राम यादव डिविजनल प्रोजेक्ट मैनेजर एवम श्री विजय जलोटा डिविजनल अकाउंट मैनेजर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के संदर्भ में छात्राओं को जागरूक किया।
इस प्रतियोगिता में 25 प्रतभागियों ने अपने विचार उपर्युक्त विषय पर पक्ष और विपक्ष में दिए। न्यायक गण में महाविद्यालय की डा कुमुद पांडे ( हिंदी विभाग), डा स्वाति खरे (मनोविज्ञान विभाग), डा पूजा सिंह (sifpsa कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षा शास्त्र विभाग) रहीं। विजई प्रतिभागियों में प्रथम अंजिता गुप्ता, द्वितीय मान्या अग्निहोत्री, तृतीय शिवानी श्रीवास्तव अन्य पांच संतावना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा दिव्या प्रजापति व डा पूजा सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।
No comments