Breaking News

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना,लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

                             HTN✍️Live
आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना,लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
जिसमें लगभग तीस कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह कार्यशाला "यंग माइंड्स एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटीज", विषय पर केंद्रित होगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित क्यू क्लब के बारे में सभी को जानकारी दी एवं इस कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत   कराया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर महेश नाथ जी ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि के रूप में SIFPSA से पधारे श्री राजाराम यादव जी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी परिवार नियोजन योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक, प्रो० रूपेश कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त अवसर पोस्टर मेकिंग, निबंध प्रतियोगिता, क्विज, नुक्कड़ नाटक एवं हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन हुआ, जिसमें विश्विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments