Breaking News

नेशनल पी.जी.कॉलेज , लखनऊ में विश्व जनसंख्या दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

                           HTN✍️Live

आज दिनांक 11.07.2022 को नेशनल पी.जी.कॉलेज , लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना  एवं यूथ फ्रेंडली काउंसलिंग सेंटर (Q-Club), SIFPSA, द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर वाद - विवाद प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l वाद - विवाद प्रतियोगिता का विषय: " परिवार के सृजन में नारी की भूमिका" तथा पोस्टर प्रतियोगिता का विषय : "परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय" था। 

जिसमें पियर एजुकेटर ,स्वयं सेवकों ने और महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया  प्राचार्य प्रोफेसर सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक है कार्यशील जनसंख्या की बढ़ोतरी, क्योंकि युवा ऊर्जा का स्रोत है ,आपके द्वारा नए-नए आविष्कारों के द्वारा भारत वर्ष का विकास हो सकता है l

रचनात्मक एवं  सृजनात्मक सोच के साथ उन्नत भारत के विकास में अपना सहयोग l करें निर्णायक मंडल में शामिल डॉ.अपर्णा सिंह, इंचार्ज साइंस एवं डॉ सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ,राजनीति विभाग के निर्णय के उपरांत प्रतिभागी छात्रों को SIFPSA  द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा पुरस्कृत किया गया l

  वाद विवाद प्रतियोगिता में इला मिश्रा -प्रथम, आर्यन सिंह - द्वितीय तथा कुशाग्र श्रीवास्तव को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सिंह -प्रथम, लक्ष्मी चौरसिया - द्वितीय और आंचल वर्मा तथा प्रज्ञा सिंह को तृतीय पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया l
 कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान विभाग एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना* द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक डॉ रामकृष्ण जायसवाल विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग ,डॉ पी के सिंह विभागाध्यक्ष भूविज्ञान विभाग, डॉक्टर ज्योति भार्गव विभागाध्यक्ष कॉमर्स विभाग और शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रीना श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग एवं मास्टर ट्रेनर SIFPSA द्वारा दिया गया l

No comments