Breaking News

न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाता बहराइच जिला प्रशासन

                          HTN✍️Live



उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और  हमराह के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार द्वारा जनपद बहराइच में व्याप्त भृष्टाचार के विरुद्ध जिलाधिकारी बहराइच को ज्ञापन देकर भृष्टाचार के विरुद्ध कठोर कायवाही की मांग की गयी ।

पत्र में अधिवक्ता ने जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी धन का दुर्विनियोग किया गया है, बोर्ड द्वारा की गई जांच में अंकपत्र फर्जी पाए जाने के बाद भी वेतन दिया जाना अत्यंत ही गम्भीर अपराध है।



कूटरचित अंकपत्र पर नियुक्त भाठीकुंडा, ब्लॉक हुजूरपुर, जनपद बहराइच से आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामावती के विरुद्ध विभाग द्वारा करायी गयी जांच और माननीय न्यायालय के आदेश से स्पष्ट है की नियुक्ति कूटरचित अंकपत्र के आधार पर की गई थी


, माननीय न्यायालय ने अपने आदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध कार्यवाही की अपेक्षा भी प्रशासन से की है, अंकपत्र की जांच विद्यालय और बोर्ड द्वारा भी कराई गई थी जिसमें भी अंकपत्र कूटरचित पाया गया है, लेकिन उसके बाद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी का विभाग कार्यवाही न करके फर्जी नियुक्त आंगनवाड़ी का बचाव करने का प्रयास कर रहा है, और सरकार की भृष्टाचार विरोधी नीति की खुलकर धज्जियां उड़ा रहा है, हमराह के विधिक सलाहकार से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया है की भृष्टाचार समाज में दीमक की तरह है जो एक दिन समाज को खोखला कर देगा, हम हर तरह के भृष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे और न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष भी करेंगे, भृष्टाचार का जो दाग जिला प्रशासन बहराइच पर लगा है, उसे मिटाने में अब शायद वक्त लगेगा लेकिन जिला प्रशासन बहराइच की कार्यशैली को देखकर ऐसा लगता है की उसे न तो न्यायालय का डर है और न तो अपने विभाग में हो रहे भृष्टाचार की चिंता।


No comments