Breaking News

मानेश्वर महादेव धाम मंदिर में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक होंगे धार्मिक कार्यक्रम

HTN Live




सीतापुर के सिधौली इलाके के प्रसिद्ध अति प्राचीन मंदिर श्री मानेश्वर महादेव धाम पर 1 जुलाई से शिव पंचायत स्थापना पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा बताते चलें कि विकासखंड सिधौली के रसूलपनाह गांव के समीप स्थित शिव जी के मंदिर पर शिव पंचायत व पांच दिवसीय रामकथा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुबह 9:00 बजे से होंगे
 


शुक्रवार को वेदी पूजन जलाधिवास शनिवार को वेदी पूजन अनाधिवास रविवार को मूर्ति वेदी स्नान व रथ यात्रा सोमवार को शिव पंचायत स्थापना प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को कन्या भोज एवं विशाल भंडारा  शुक्रवार से मंगलवार तक दोनों शिप्टों राम कथा का समय दोपहर में 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एंव रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा  कथा व्यास पंडित आदित्य अवस्थी व सिंधुजा अवस्थी के मुखारविंद से राम कथा  की अमृत वर्षा होगी एवं समस्त पूजन कार्य श्री कमल मिश्रा "सरोज" एवं आचार्य मंडल द्वारा  संपन्न कराया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी मानेस्वर महादेव धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ज्ञानेश पाल धनगर ने दी

No comments