नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में 5वां विश्व साइकिल दिवस का किया गया आयोजन
HTN✍️Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में 05वां विश्व साइकिल दिवस का आयेाजन धूम धाम से किया गया । इस अवसर पर ऐतिहासिक रूमी गेट से प्रातः 06 बजे सैकडों युवाओं ने साईकिल रैली निकाली । युवा कल्याण विभाग के उप निदेशक सी0 पी0 सिंह एवं निदेशक स्पोर्ट नेटवर्क इंडिया आनन्द किशोर पाण्डेय ने साइकिल रैैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। जहां इस अवसर पर एक विशेष एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह रहे। उन्होने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी से मेरे देश को भी बहुत बडी मात्रा में जन धन का नुकसान उठाना पडा है। ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच और स्वस्थ भारत की कल्पना को देखते हुए उन्होने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया जिससे देश का प्रत्येक तपका जुडा । उन्होंने कहा कि साइकिल हमारी परम्परागत साधन रहा है। पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को देखते हुए साइकिल का नित्य उपयोग करना हमारी आवश्यकता बन गई है। हम सभी को आज साइकिल दिवस के अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण सुरक्षा, आर्थिक बचत व शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साइकिल को अपनी जरूरत और साधन का एक हिस्सा बनाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जनपद के 10 राष्ट्रीय खिलाडियों अंश पाण्डेय, जय तिवारी, उत्कर्श त्रिपाठी, संतोश सिंह , अश्वनी सिंह, रणजीत सिंह, राजेष वर्मा डा0 सुदीप कुमार, तनू भारती, अनुराग बाजपेई को अचीवर अवार्ड से सम्मानित करते हुए ट्राफी व प्रमाण पत्र भेंट किया गया ।
स्वागत भाषण में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी ने बताया कि साइकिल की महत्ता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 03 जून 2018 को विश्व साईकिल दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया। इस 05वें विश्व साइकिल दिवस का आयेाजन न सिर्फ लखनऊ में अपितु देश के प्रत्येक राज्य राजधानियों, जनपदों एवं ब्लाक स्तर पर 03 से 10 जून के मध्य मनाया जा रहा है। जिसके लिए पेडल्यात्री साइकिलिंग एससोसिएशन, लखनऊ साइकिलिंग एससोसिएशन, यू0पी0 पुलिस, राष्ट्रीय सेवा योजना ,व अन्य संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो0 राजेश वर्मा अध्यक्ष पेडल्यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन, सी0पी0 सिंह, उपनिदेशक युवा कल्याण, आनन्द किशोर पाण्डेय निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया एवं सह सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन, डा0 अंशुमालि शर्मा राज्य सम्पर्क अधिकारी एन0एस0एस0, डा0 उत्कर्ष त्रिपाठी, अध्यक्ष लखनऊ साइकिलिंग एससोसिएशन, रणजीत सिंह स्पोर्ट्स प्रमोटर, अनुराग बाजपेई सचिव लखनऊ साइकिलिंग एससोसिएशन, सुप्रसिद्ध खिलाड़ी प्रो0 सुदीप कुमार, आदि ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अजय कुमार सेठी, श्रम कल्याण परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य रविकांत मिश्रा, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता रोहित कश्यप, राज्य परियोजना सहायक (नमामि गंगे) अजीत कुशवाहा एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों, ए0पी0एस0 श्री उदयभान सिंह, एम0टी0एस0 रंग बहादुर सिंह, युवा नेता अवधेश कुमार, शुभम गुप्ता, विकास, अंकित कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अध्यक्षीय सम्बोधन में नेहरू यूुवा केन्द्र संगठन के उपनिदेशक सूर्य प्रकाश दुबे ने प्रदेश में विश्व साईकिल रैली के आयोजन साइकिल के कई सारे फायदेां की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण एक प्रमुख समस्या है, जिसके लिए साईकिल महत्वपूर्ण साधन है। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य परियोजना सहायक नामामि गंगे अजीत कुशवाहा ने तथा अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार सहायक निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन श्री प्रदीप कुमार सिंह ने दिया ।
उधर शिया कालेज एनसीसी, एन.यस.यस के वालिन्टीयरो ने विश्व साईकिल दिवस पर साईकिल चलाकर स्वास्थ्य लखनऊ, स्वच्छ लखनऊ का संदेश दिया ।
शिया कालेज साईकिल रैली सीतापुर रोड से मोहनमेकिंग होते हुए डालीगंज इक्का स्टैंड पहुंची वहां से गोमती नदी पार करते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई
No comments