Breaking News

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अंदाज में दिया यातायात जागरूकता का संदेश

HTN Live





संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर

लखनऊ राजा राम फाउंडेशन एवं युवाओं की दुनिया  के  साझा प्रयास से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 2022 के अंतर्गत लखनऊ एकेडमी हाई स्कूल में पेंटिंग स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के  लगभग 200  छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अंदाज में यातायात जागरूकता का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाए, किसी ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए युवक का चित्र बनाया तो किसी ने दुर्घटना से होने वाले नुकसान पर आधारित चित्र बनाया 


संस्था के अध्यक्ष रोहित कश्यप ने छात्र-छात्राओं को बताया की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि नियमों का पालन अनिवार्य हैं, चौराहों को पार करते समय ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखना चाहिए और जब हरी बत्ती जले तब ही चौराहा पार करना चाहिए, वाहन को सदैव नियंत्रित गति से ही चलाना चाहिए, जल्दबाजी करने से दुर्घटना हो सकती है। यातायात नियमों का पालन हर नागरिक को करना चाहिए।


इस मौके पर उपस्थित युवाओं की दुनिया के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने कहा कि इन बच्चों द्वारा चित्र के माध्यम से जो अभिव्यक्ति की गई है, वो हम सभी के जीवन से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण पहलु है। 
वरिष्ठ पत्रकार श्रीश सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया की सड़क सुरक्षा से जीवन रक्षा के प्रति विभिन्न नियमों और कानूनों का ध्यान सभी को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा की इस व्यवस्था को दैनिक जीवन का अंग बनाकर उन पर अमल करना चाहिए, तभी हम सड़क पर होने वाले विभिन्न हादसों और अन्य अपरिहार्य घटनाओं से बच सकते हैं।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी कि वे स्वयं सड़क सुरक्षा का नियम का पालन करेंगे। साथ ही अपने अभिभावकों व रिश्तेदारों को भी इसे पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक पंकज त्रिपाठी,कलाकार दिलीप कुमार,धीरेन्द्र प्रताप ,संस्था की सचिव नीलू मेहरा ,अंकित बिहारी सहित  स्कूल के समस्त अध्यापक ने भाग लिया।

No comments