महापौर संयुक्ता भाटिया की कार्यवाही- 1 लाख रुपये जुर्माने के साथ संस्था को किया निलबिंत
HTN✍️Live
आज दिनाँक 09/05/2022 को महापौर संयुक्ता भाटिया ने सहादतगंज वार्ड के शिला गार्डेन, सोनापुरम, कनक सिटी, सुमैया विहार, केतन विहार, चित्रांश स्कूल के पास, आदि क्षेत्रों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान सफाई कार्य में लापरवाही पाए जाने पर महापौर में कार्यदायी संस्था एफबी ट्रेडर्स पर 1 लाख रुपये जुर्माने के साथ संस्था को निलंबित करने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण पर सहादतगंज पहुँची महापौर ने जोनल सेनेटरी अफसर को पहुँचने के बाद फ़ोन कर मौके पर बुलाया, उसके बाद महापौर ने सहादतगंज के शीला गार्डन पहुँची जंहा नालियों कूड़े से पटी हुई मिली जिसपर महापौर ने सुपरवाइजर शाहबुद्दीन को कड़ी फटकार लगाई,
औचक निरीक्षण पर सहादतगंज पहुँची महापौर ने जोनल सेनेटरी अफसर को पहुँचने के बाद फ़ोन कर मौके पर बुलाया, उसके बाद महापौर ने सहादतगंज के शीला गार्डन पहुँची जंहा नालियों कूड़े से पटी हुई मिली जिसपर महापौर ने सुपरवाइजर शाहबुद्दीन को कड़ी फटकार लगाई,
महापौर के सफाई कर्मचारी के बारे में पूछने पर सुपरवाइजर ने बताया कि इस मोहल्ले में दो कर्मचारी तैनात है पर बीमार है, महापौर ने कहा कि आज हम आये और आज ही बीमार हो गए वह भी दोनों के दोनों। आगर यह लोग पहले यहां काम करते तो यह हाल क्षेत्र का न होता।
इसके पश्चात महापौर ने सोनापुरम, कनक सिटी, सुमैया विहार, केतन विहार, चित्रांश स्कूल के पास के इलाकों में सफाई कार्य का निरीक्षण किया तो कमोबेश यही हाल हर जगह का था, कही नालियों में मच्छर पनप रहे थे, तो कही नालियाँ मिट्टी से जाम थी। जिसपर महापौर को कड़ी नाराजगी जाहिर की। खासबात यह थी कि जिन इलाकों में महापौर ने निरीक्षण किया वहाँ उन्हें एक भी कर्मचारी सफाई करता हुआ नही मिला। जिसपर महापौर ने जोनल सेनेटरी अफसर को कड़ी फटकार लगाई। सफाई व्यवस्था न होने एवं प्रातः निरीक्षण के दौरान एक भी कर्मचारी न पाए जाने पर महापौर ने कार्यदायी संस्था को निलंबित करते हुए 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग सुनीता पाण्डेय, अजय सोनी, अभिषेक गुप्ता, जोनल सेनेटरी अफसर सतेन्द्र कटियार, एसएफआई सतीश कुमार यादव संग अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments