महिलाएं जीवन में कभी हार न माने
HTN Live
महिलाएं जीवन में कभी हार न माने इस उद्घोष के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ अनुराधा तिवारी ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं का केवल एक दिन नहीं, हर दिन है। इस अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि एवम मुख्य वक्ता के रूप श्रीमती प्रीती एम शाह, मीडिया एंड डेवलपमेंट प्रोफेशनल (सीनियर कोऑर्डिनेटर शिव नादर फाउंडेशन, सीतापुर ) ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कभी सीखना मत छोड़ो। महिला दिवस के थीम 'ब्रेक द बायस ' का महत्व समझाते हुए कहा कि समाज में एवम जीवन में जब भी कही भेदभाव का अनुभव हो। उसे अपने ज्ञान और समझदारी के साथ दूर करने का प्रयत्न करे। कभी जीवन में हार न माने। डॉ विनीता लाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन एवम डॉ पूनम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस व्याख्यान में समस्त प्राध्यापकगण एवम कई छात्राएं उपस्थित रही।
Post Comment
No comments