विश्व गौरैया दिवस पर व्याख्यान
HTN Live
आज दिनांक 20 मार्च 2021 को शिया महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर डॉक्टर टी एस नकवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गौरैया एक ऐसा पंछी है कि जो संयुक्त परिवार में रहती है तथा उनके परिवार में 5 से 7 सदस्य होते हैं जो मनुष्यों के बीच में रहना पसंद करते हैं तथा अपना घरौंदा वह घरों में ही बनाया करते हैं लेकिन पक्के मकान बनने के कारण अब गौरैया के लिए कोई जगह नहीं बची है इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि गौरैया को बचाने के लिए हमें उनके लिए घर बनाने की भी आवश्यकता है क्योंकि पर्यावरण के लिए जितना पेड़ की आवश्यकता है उतने ही पशु और पक्षियों की भी आवश्यकता है इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ साथ डॉक्टर शबी रजा बकरी ,डॉ कुमार गौरव बाजपेई, डॉक्टर आगा परवेज मसीह ,डॉक्टर सुधाकर ,डा फैज ,आदि मौजूद थे ।
No comments