शिया कॉलेज में करियर काउंसलिंग में कैसे अंग्रेजी भाषा को कैरियर बनाये के गुर सिखाया
HTN Live
करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में दी गयी कैट की तैयारी की जानकारी
विद्यार्थियों को बताये गए स्पोकन इंग्लिश के गुर
कोविड के उपरांत खुले करियर के नए विकल्प
करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित चार दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में श्री सूर्यप्रताप सिंह, डॉ० विभूति गुप्ता व प्रो० फ़वाद रहे |
कार्यक्रम के प्रथम सत्र को डॉ० भुवन भास्कर श्रीवास्तव ने संबोधित किया| उन्होंने विद्यार्थियों अग्रेंजी बोलने के गुर सिखाते पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हुए कई स्वर्णिम टिप्स दिए | उन्होंने बताया कि अंग्रेजी वार्तालाप, इंटरव्यू, अंग्रेजी में समाचार आदि लगातार सुनने से अंग्रेजी बोलना सीखा जा सकता है, इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को अपना परिचय, अपने महाविद्यालय का परिचय अंग्रेजी में देने की प्रैक्टिस कराई तथा अवगत कराया कि महाविद्यालय स्तर तथा विभागीय स्तर पर “स्पोकन इंग्लिश” को ऐड-ऑन पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित किया गया है, जिसकी औपचारिक रूप से कक्षाएं भी चल रही है, जिसमे प्रवेश प्राप्त करके विद्यार्थी लाभ उठा सकते है |
कार्यकम के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता श्री सूर्य प्रताप सिंह ने इंडियन इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु आयोजित प्रतियोगित परीक्षा “कैट” की तैयारी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी | उन्होंने कहा कि यदि आपका सपना बड़ा है तो आपको तैयारी भी बड़ी करनी पड़ेगी | “हम यह क्यों करे” इसके स्थान पर छात्रों को “हम यह क्यों न करें” इस बारें में सोचना चाहिए |
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में डॉ० विभूति गुप्ता व प्रो० फ़वाद ने संयुक्त रूप से संबोधित किया | उनके द्वारा कोविड-19 के उपरान्त उत्पन्न हुए विभिन्न नए प्रकार के जॉब और व्यवसायों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी |
No comments