विधायक बनने पर सिधौली की जनता ने मनीष रावत को दिया भरपूर प्यार
HTN Live
विशेष संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सीतापुर विधानसभा सिधौली मैं 42 सालों के बाद कमल खेलने पर जनता के जनप्रिय विधायक मनीष रावत का लखनऊ से आते समय भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन है भरपूर तरीके से स्वागत किया स्वागत में बुलडोजर बाबा एवं भारतीय जनता पार्टी के साथ मनीष रावत एवं सिधौली की जनता जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए आपको बता दें कि लाखों की संख्या में मनीष रावत के आगमन पर फूल एवं गुलाल से खुशियां मनाई पदमा लोन में मनीष रावत ने समस्त जनता वासियों को भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद भी कहा रास्ते में आते वक्त बुलडोजर ऊपर लोग बैठकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लिए भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद तथा मनीष रावत जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए सिधौली विधानसभा में समस्त कार्यकर्ता तथा जनता में काफी खुशी की लहर है भाई मनीष रावत का कहना है कि जिस प्रकार सिधौली की जनता ने उन पर प्यार एवं विश्वास से उनको विधायक बनाया है वह या विश्वास सदैव बनाए रखेंगे विधायक व स्वयं नहीं विधायक यह जनता है जो जनता चाहेगी सिधौली विधानसभा में वही होगा
वहीं कस्बे से जुड़े हुए मनिकापुर चौराहे पर ज्ञानेश पाल धनगर, सुशील रावत के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया मनिकापुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया मनिकापुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जोश इतना तेज था कि कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर मंगवा कर वा अपने विधायक के बराबर लड्डू तौल कर वितरित किया इस मौके पर ग्राम प्रधान सरसौली छोटे पाल जी, शैलेंद्र सिंह , मनिकापुर प्रधान प्रतिनिधि सोनू रावत ,भूत पूर्व ब्लाक प्रमुख राम कुमार भार्गव ,राम नरेश पाल आशीष सिंह ,पूर्व प्रधान प्रकाश रावत दीपक पाल, नीरज रावत, आचार्य यतींद्र नाथ धनगर व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे
No comments