Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में निकली तिरंगा यात्रा

HTN Live






सिधौली सीतापुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सिधौली कस्बे मे 700मीटर लम्बे  तिंरगे की  यात्रा निकाली गयी।जिसमे दो हजार छात्र एंव छात्राओ ने हिस्सा लिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ज़िला इकाई सहित तहसील ईकाई के कार्यकर्ताओं ने सिधौली में स्थित शहीद स्मारक पर फूल अर्पण कर शहीदों को याद किया व सिधौली कस्बे के गांधीवीद्यालय पडाव मैदान से तिरंगा यात्रा शुरु की जिसमे गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, गांधी महाविद्यालय, विवेकानंद शिक्षण संस्थान, सहित कस्बे की कई कोचिंग सेंटर के छात्रों ने हिस्सा लिया इस यात्रा में 2000 छात्र छात्राए व शिक्षक उपस्थित रहे तिरंगा यात्रा कस्बे के नेशनल हाईवे से होते हुए तहसील रोड व मिश्रिख रोड से होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गो से गुजर ते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण कर पुनः पडाव मैदान मे समापन हुआ। तिरंगा यात्रा मे संगठन मंत्री हर्ष सिंह जिला संयोजक अमन अवस्थी नगर मंत्री प्रांशु शुक्ला तहसील संयोजक अशोक पांडे कौशलेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह विकास वर्मा हरे रम दीक्षित मिथिलेश अविरल कृष्णा बृजेंद्र सिंह आरडी वर्मा अनूप राव विनायक कश्यप प्रोफेसर

No comments