Breaking News

महिला विद्यालय डिग्री कालेज, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना एक दिवसीय शिविर का आयोजन

                                HTN Live
दिनांक 22/12/2021 को महिला विद्यालय डिग्री कालेज, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों 3 एवं 4 द्वारा कालेज परिसर में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम चरण में महाविद्यालय के 'रोड सेफ़्टी क्लब' और रा•से•यो• इकाइयों 3 एवं 4 के संयुक्त तत्वावधान में 'सड़क सुरक्षा' पर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लब की अध्यक्षा असोसिएट प्रोफेसर, डॉ. जया पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा के नियमों और उनकी अनदेखी से होने वाले दुष्परिणामो पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इसी क्रम में छात्राओं ने भी सड़क सुरक्षा से सम्बंधित अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कालेज परिसर में पोस्टर एवं स्लोगन के साथ उपर्युक्त विषय पर स्वयंसेविकओ द्वारा उत्साहपूर्वक रैली  का आयोजन किया गया। प्राचार्या श्रीमति निशा गुप्ता ने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
   शिविर के द्वितीय चरण में 'साईबर सुरक्षा'  विषय पर एक जागरुकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डा. प्रज्ञा ने छात्राओं को इंटरनेट और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावो और उनके सुरक्षित उपयोग करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में साईबर क्लब की अन्य सदस्य डा. नीना श्रीवास्तव और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शिवांगी सिंह भी उपस्थित थी। 
  शिविर के समापन पर डा. कुद्सिया बानो, रा. से. यो. ईकाई-3 एवं डा. ऋतु स्वामिनी बाला, रा. से. यो. ईकाई-4 के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिकाओं और स्वयंसेवीकाओ का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

No comments