अटेवा का अपर प्रमुख सचिव वित्त उ० प्र०शासन से वार्ता हुई/ पुरानी पेंशन का प्रकरण जोरदार ढंग से उठाया गया /अकाट्य तर्क दिए गए साक्ष्य के साथ/ केंद्र के आदेशों को लागू न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई
HTN Live
अपर मुख्य सचिव वित्त उत्तर प्रदेश शासन एस. राधा चौहान से अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार *बन्धु* के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की वार्ता विधानसभा मुख्य भवन के वित्त विभाग में हुई।
1-----सरकार की नीति के अनुसार नई पेंशन के बारे मे हर अधिकारी अच्छा अच्छा बताता है लेकिन एक कर्मी के तौर पर वह भी OPS पर सहमति देता है। नई पुरानी की काफी चर्चा हुई हम लोगो ने अपने तर्क रखे। बताया गया कि पेंशन प्रकरण पर सरकार की हीलाहवाली से बहुत नुकसान होगा क्योकि युवा *शिक्षक कर्मी पुरानी पेंशन से न कम न ज्यादा चाहता है उसे हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए*। और यदि सरकार ऐसा नही करती तो आक्रोश बढेगा। उधर से बताया कि पूरे प्रकरण पर उच्च स्तर पर कई बार चर्चा हुई। आज ही नये मुख्य सचिव साहब आये है पूरा प्रकरण उनके सामने रखा जायेगा।
2----- जिन NPS शिक्षक कर्मियो कि कोरोना य अऱ्य कारण से मृत्यु हो गयी और *उनका परिवार परिवारिक पेंशन के लाभ से किसी करणवश वंचित रह गये* जैसे किसी विभाग का खाता नही खुला य NPS कटा नही य सरेन्डर नही हो पा रहा है उक्त प्रकरण पर जल्द उनका समाधान करा कर लाभ दिया जायेगा।
3------17 फरवरी 2020 के पेंशन पर केन्द्र के आदेश के अनुपालन मे देरी क्यो हो रही है ?? कभी कार्मिक विभाग कभी वित्त विभाग तो अऱ्य बात कही जाती है जबकि उ० प्र० सरकार कहती है कि जैसा केन्द्र सरकार कोई नियम लागू करती है हम उससे सहमत होते हुए लागू करते है । फिर उक्त प्रकरण पर लगभग 2 वर्ष होने जा रहे है अभी तक स्पष्ट आदेश नही निकाले गये। उक्त विषय पर बताया गया कि कार्य चल रहा है निवर्तमान मुख्य सचिव महोदय जी ने कार्मिक विभाग से प्रदेश के विभिन्न विभागो कितनी संख्या है मागी गयी है। उपलब्ध होते ही यह कार्य आगे बढ़ जाएगा।
अटेवा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार *बन्धु* प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार उपस्थित रहे। एक बात साफ तौर पर कर दिया गया कि यदि पेंशन पर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो आगामी चुनाव में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। *अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा संवाद भी करेंगे और संघर्ष भी करेंगे जब तक परिणाम नहीं निकल आता*।
अटेवा उ० प्र०
No comments