उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अधिक से अधिक वर्तमान विधायकों के टिकट काटे जाएंगे और कुछ विधायकों के क्षेत्र में बदलाव किया जाएगा --- सूत्र
HTN Live
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अधिक से अधिक वर्तमान विधायकों के टिकट काटे जाएंगे और कुछ विधायकों के क्षेत्र में बदलाव किया जाएगा ।
टिकट कटने वाले विधायक हैं - बिधूना से विनय शाक्य, मोहान से बृजेश कुमार, उन्नाव से पंकज गुप्ता, फूलपुर पवई से अरुण कुमार यादव, आलापुर से अनीता, इगलास से राजवीर दिलेर, छिबरामऊ से अर्चना पांडेय, राठ से मनीषा अनुरागी, गोपामऊ से श्याम प्रकाश, मेहदावल से राकेश सिंह बघेल तिलहर से रोशन लाल वर्मा, मलिहाबाद से जय देवी, चरथावल से विजय कुमार कश्यप, तिंदवारी से बृजेश कुमार प्रजापति, आंवला से धर्मपाल सिंह
और कई ऐसे विधायक हैं जिनके ऊपर टिकट कटने की तलवार लटक रही हैं : सूत्र
No comments