अब तक के खास समाचार
HTN Live
- *पीयूष जैन के मामले में अब DGGI ने अपनी सफाई दी* टर्नओवर बताकर 52 करोड़ में सेटलमेंट की बात गलत कही गई है, लेकिन टर्नओवर हुआ है।
- *प्रतापगढ़: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का बयान* 2022 में बीजेपी की सरकार का जाना तय, बीजेपी ने देश व प्रदेश को बर्बाद किया, कोरोना में स्वास्थ्य के नाम पर खिलवाड़, PM, CM झूठ को सच की तरह की करते हैं पेश, किसान दर दर भटकने को है मजबूर, पैसे के बल पर बीजेपी कर रही है राजनीति- *नरेश*
- *दिल्ली: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के* हॉस्टल में MBBS स्टूडेंट ने सुसाइड किया।
- *लखनऊ: विभूति खंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का विभूति खंड पुलिस ने किया खुलासा* हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुमशुदा श्री राम यादव की हत्या कर फरार हत्यारों को पुलिस ने दबोचा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, डीसीपी अमित कुमार आनंद, कासिम आब्दी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी जानकारी, हत्या में आरोपी शामिल अवशिष्ट कुमार, संतोष कुमार ,सुशील कुमार, कुंती, संगीता को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 19 दिसंबर से गुमशुदा था मृतक श्री राम।
- *लखनऊ: अमित शाह के ABCD वाले बयान पर अखिलेश यादव की क्ष त्र ज्ञ वाली प्रतिक्रिया* सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, "जब उप्र व देश भुखमरी, बेरोज़गारी, बेकारी, महंगाई और बदइंतज़ामी के दौर से गुजर रहा है तब भाजपा के नेता एबीसीडी व अक्षरों को जोड़कर बचकाने व अपरिपक्व शब्द बनाने में लगे हैं। इन बातों से न तो लोगों का पेट भरता है न घर चलता है। बाइस में जनता इनका क्ष त्र ज्ञ कर देगी।"
- *गुजरात: सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को* 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक बढ़ाया: *गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुषिकेश पटेल*
- *दिल्ली: उच्च न्यायालय और जिला अदालतें COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण* 3 जनवरी से 15 जनवरी तक सिर्फ वर्चुअल मोड पर काम करेंगी।
- *नोएडा: CTET परीक्षा का ठेका लेने वाला सॉल्वर गैंग अरेस्ट* 5 महिलाओं समेत 18 लोगों को किया गया गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का दारोगा, CISF का सिपाही गिरफ्तार, रिटायर सेना का जवान भी पुलिस ने किया अरेस्ट, एक बड़ा सॉल्वर गैंग चला रहे थे सभी आरोपी, लग्ज़री गाड़ियां 50 एडमिट कार्ड तमाम दस्तावेज़ बरामद, सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठलते थे सॉल्वर, सेक्टर 58 पुलिस ने की गई अरेस्टिंग।
- *अयोध्या: कल 31 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे अमित शाह* हनुमानगढ़ी और राम लला के करेंगे दर्शन।
- *बाराबंकी: आज कई नेताओं ने सपा ज्वाइन की,* बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने सपा ज्वाइन की, पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कराया शामिल, पार्टी का झंडा देकर सम्मानित भी किया गया, "सपा का जनाधार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा"- *गोप*
- *पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने* UK से कोलकाता आने वाली फ्लाइट्स पर 3 जनवरी से लगाई रोक।
- *अमेठी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को छोड़ा गया* हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने छोड़ा, अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया था, गांधी चौक के पास धरने पर बैठे थे अजय लल्लू।
- *लखनऊ: उत्तरप्रदेश हज कमेटी का चुनाव सम्पन्न* राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा बने चेयरमैन, चालीस महीनों बाद यूपी में कमेटी का गठन, सांसद जफर इस्लाम नहीं हुए शामिल।
- *कौशांबी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे कौशाम्बी* कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, चायल विधानसभा के भरवारी में हो रहा कार्यक्रम।
- *बहराइच: पत्नी से अवैध संबंधों के शक में काटा गुप्तांग* जंगल में शराब पिलाने के बहाने से लेगया था, दोस्त की बातों में आकर चला गया युवक, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जरवल ब्लॉक के अंतर्गत जगतबसहिया की घटना
- *बिजनौर: पुलिस ने युवक हत्याकांड का किया खुलासा* प्रेम प्रसंग के चक्कर युवक की हुई थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, शहर बिजनौर के रावली रोड का मामला।
*बांदा: पीड़ित के आवासीय पट्टे पर जबरन अवैध कब्जा* पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी- *जिलाधिकारी* , तिंदवारी थाना अंतर्गत परसौडा गांव का मामला।
- *लखीमपुर: दुधवा के दैनिक कर्मचारियों ने बन्द किया गेट* 13 महीने से तनख्वाह न मिलने से प्रदर्शन जारी, कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे दुधवा के दैनिक कर्मचारी।
- *जौनपुर: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली* दाहिने हाथ में गोली लगने से युवक घायल, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हमसिकरारा क्षेत्र के अरुववा गांव का मामला।
- *बस्ती: स्वाट टीम, कोतवाली पुलिस को मिली सफलता,* फर्जी आर.सी, ड्राइविंग लाइसेंस वाला गैंग गिरफ्तार, गैंग के 3 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरटीओ ऑफिस के पास चल रहा था कारोबार, 17 आरसी पेपर, 14 अर्धनिर्मित डीएल, कैश बरामद।
- *बांदा: महिला को मारपीट कर घर से निकाला गया* ससुर-देवरों ने महिला को मारपीट कर निकाला, ठंड में खुले आसमान में रहने को मजबूर महिला, दंपति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, शहर कोतवाली के कुरौली गांव का मामला।
- *अमेठी: धान तौल न होने से आत्मदाह का प्रयास* किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने मामले को किया शांत, भेटुआ धान क्रय केंद्र पर बैठा किसान।
- *उन्नाव: संदिग्ध हालत में युवक की मौत* पुलिस ने शव पोस्मार्टम के लिये भेजा, युवक की मौत की जताई आशंका, फतेहपुर चौरासी के सैंता गांव की घटना।
- *कन्नौज: प्रसव के दौरान महिला की मौत* , परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तालग्राम थाने के सीएचसी का मामला
- *मैनपुरी: शिक्षकों ने कार्यालय पर दिया धरना* 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना, राजकीय शिक्षक संघ बैनर तले धरना प्रदर्शन, 2 दर्जन शिक्षक आंशिक रूप से धरने में शामिल, मेडिकल संबंधित छुट्टी स्वीकृत नहीं करते अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन।
- *मैनपुरी: डीसीएम ने बाइक सवार छात्रा को रौंदा,* हादसे में बाइक सवार छात्रा हुई घायल, अस्पताल में छात्रा को कराया भर्ती, शहर के करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग की घटना।
- *शाहजहांपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार*, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया, थाना अल्लाहगंज पुलिस ने की कार्रवाई।
- *संतकबीरनगर: सपा एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप का बयान* 'दलित-पिछड़े मिलकर सपा सरकार बनाएंगे', BJP शासन में गरीबों पर अत्याचार, भाजपा शासन में महंगाई, बेरोजगारी- *राजपाल*
- *कन्नौज: लॉयर्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष का चुनाव खत्म*, मनोज राजपूत को संगठन ने दी अध्यक्ष की जिम्मेदारी, कन्नौज जिले की तिर्वा तहसील का मामला।
- *हाथरस: तेज रफ्तार कैंटर वाहन ने पेड़ से टकराया* ई-रिक्शा को टक्कर मार पेड़ में घुसा कैंटर, 2 महिलाओं समेत 6 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, कोतवाली सासनी के बरसे गांव की घटना।
- *गोंडा: पहाड़ापुर की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला* कटरा बाजार SO को एसपी ने लगाई फटकार, भू माफियाओं को पाबंद करने का दिया आदेश, कटराबाजार SO जमीन पर करा रहे थे कब्जा, SO की शह पर भू माफियाओं ने जोती जमीन, पीड़ित की शिकायत पर SO ने नहीं की कार्रवाई, एसपी से फरियाद के बाद शुरू हुई कार्रवाई।
- *चित्रकूट: 4 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए,* 56 किलो गांजा, तमंचा, कारतूस, कार बरामद, चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, क्षयशिवराममपुर के खुटहा मोड़ के पास से गिरफ्तारी।
- *अमेठी: महिला 2 बच्चों के साथ नहर में कूदी,* महिला ने बच्चों के साथ लगाई छलांग, महिला अपने बच्चों के साथ नहर में कूदी, ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकाला, महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, दोनों मासूम बच्चे लापता, तलाश जारी, मोहनगंज के गडेहरी जगदीशवापुर का मामला।
- *संभल: समाज कल्याण विभाग में 2 गिफ्तार किए गए*, दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया, सरकारी साइट पर छेड़छाड़ करते पकड़ा गया, कर्मचारियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।
- *मुरादाबाद: व्यापारी के अपहरण से मचा हड़कंप*, अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, आपसी रंजिश के चलते किया गया अपहरण, पीली कोठी के चौराहे पर व्यापारी की स्कूटी बरामद , पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज, मझोला थाना इलाके से व्यापारी का हुआ अपहरण
- *बरेली: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान* चुनाव को आगे बढ़ा देना चाहिए, कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, सरकारी एजेंसियां सरकार का तोता हैं- *प्रमोद कृष्णम*
- *लखनऊ: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओंकार नाथ सिंह का इस्तीफा* प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पद से दिया इस्तीफा, यूपी मीडिया एडवाइजरी कमेटी से भी दिया इस्तीफा, एडवाइजरी कमेटी की चेयरमैन खुद प्रियंका गांधी हैं
3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला था। ओंकारनाथ सिंह,वीरेंद्र मदान, अनस सिद्दीकी मिले थे, अजय लल्लू ने प्रतिनिधिमंडल को अनाधिकृत बताया था, प्रदेश अध्यक्ष के पत्र के बाद ओंकार नाथ सिंह का इस्तीफा
- *लखनऊ: गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे* अमित शाह आज रात लखनऊ में रुकेंगे, बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे अमित शाह, कई कैबिनेट मंत्री BJP कार्यालय में मौजूद, थोड़ी देर में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक।गृहमंत्री अमित शाह मीटिंग में शामिल होंगे, सीएम योगी,केशव मौर्य,दिनेश शर्मा मौजूद, बीएल संतोष और सुनील बंसल भी मौजूद हैं।
- *गाजियाबाद: बस की चपेट में आकर युवक की मौत* हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल, परिजनों ने किया हंगामा, चालक गिरफ्तार, मुरादनगर के नेशनल हाइवे 58 की घटना।
- *बरेली: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,* घरेलू कलह के चलते की आत्महत्या, पुलिस ने शव कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुभाष नगर थाने के गणेश नगर की घटना।
- *झांसी: मऊरानीपुर में बसपा की मंडल स्तरीय जनसभा* बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने किया संबोधित, बीजेपी सरकार ने 5 साल में कोई काम नहीं किया, बीजेपी सरकार केवल पत्थर लगवाने का काम किया, झूठे वादे करने में लगी रही भाजपा, प्रदेश में ब्राह्मणों के एनकाउंटर कराए गए, सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया, भाजपा राम के नाम का इस्तेमाल कर रही- *सतीश चंद्र*
- *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सारे काम छोड़ कर उत्तर प्रदेश में कैंप कर रहे हैं* पहले पश्चिम बंगाल में कैंप किया वहां मुंह की खानी पड़ी तो मैं समझता हूं कि वो जितना कैंप करेंगे उतनी जीतने की संभावना कम हो जाएगी क्योंकि जनता सब समझती है: *राजस्थान CM अशोक गहलोत*
- *गुजरात: पिछले 24 घंटों में* #COVID19 के 573 नए मामले सामने आए हैं। 102 मरीज़ ठीक हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं: *गुजरात स्वास्थ्य विभाग*
- *असम: करीब 34 हजार ई-पॉश मशीन में* से करीब 13 हजार ई-पॉश मशीनें लग चुकी हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में असम और छत्तीसगढ़ भी वन नेशन वन राशन कार्ड में शामिल हो जाएंगे: *सुधांशु पांडे, सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग*
- *महाराष्ट्र: 9 दिसंबर के हफ़्ते में* पॉजिटिविटी 0.76% थी, वो एक महीने में बढ़कर लगभग 2.59% हो गई है। पश्चिम बंगाल में भी 1.61% केस पॉजिटिविटी अब बढ़कर लगभग 3.1% हो गई है: *स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल*
- *समाजवादी पार्टी और बसपा* उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से जंगलराज की ओर ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है: *उन्नाव में गृह मंत्री अमित शाह*
- *उत्तर प्रदेश ATS ने इस साल कई आंतकी मॉड्यूल का भी पर्दाफाश किया* जिसमें काकोरी, लखनऊ में AQIS का मॉड्यूल और प्रयागराज में ISI का मॉड्यूल प्रमुख है। इसमें कुकर बम, RDX जैसे विस्फोटक और कारतूस आदि बरामद किए गए, इस अभियोग में विदेश से फंडिग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। इन तीनों आरोपियों के बैंक खातों से देश-विदेश से लगभग 55 करोड़ रुपए का आदान प्रदान हुआ है और शेष धन हवाला के माध्यम से आया है, UP ATS ने अवैध धर्मांतरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी, उमर गौतम और सलाऊद्दीन सहित UP आदि 8 प्रांतों से 17 आरोपी गिरफ़्तार किए। ATS ने लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि का बैंक और हवाला के माध्यम से आदान-प्रदान और धार्मिक ट्रस्टों के नाम पर इनकी संपत्तियों का खुलासा किया: *मुकुल गोयल, DGP, उत्तर प्रदेश*
- *370 खत्म होने के बाद वो लोग* जो अलगाववाद और आतंकवाद का सुरक्षा कवच बने हुए थे वो लोग अब आइसोलेट हुए हैं। इसी के साथ अलगाववादियों और आतंकवादियों के हौसले भी अब पस्त हुए हैं: *केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, दिल्ली*
- *दिल्ली: NEET-PG काउंसलिंग और अन्य मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है* FORDA के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने बताया, "आज सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एक जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। हम 14 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।"
No comments