Breaking News

ठाकुरगंज के बाद विधायक बोरा ने अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र को दिया नया ऑक्सीजन प्लांट

                           HTN Live

लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मंगलवार को नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में ऑक्सीजन प्लांट और गैर संचारी रोग कैंसर स्क्रीनिंग कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान मौके पर विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
कोरोना काल में आक्सीजन को लेकर मची अफरातफरी के दृष्टिगत अलीगंज के सरकारी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की स्थापना से क्षेत्रवासियों को आकस्मिक आपदा से लड़ने में सुगमता होगी।
इससे पहले सोमवार को टी.बी. सह संयुक्त चिकित्सालय, ठाकुरगंज में 150 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। यानी अब इन चिकित्सालयों में किसी भी मरीज को भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने वाली है। 

लोकार्पण के बाद विधायक बोरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश में 400 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके है। 
उन्होंने कहा कि इसके अधिष्ठापन से क्षेत्र की जनता को समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सकेगी।
इस अवसर पर संचारी रोगों से बचने के लिए मच्छरदानी का वितरण भी किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में ऑक्सीजन की कमी पड़ गई थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का ऐलान किया था। कोविड काल के दौरान ऑक्सीजन को लेकर मारामारी की स्थिति थी। इसी समस्या के बाद चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मुहिम प्रारंभ की गई थी।

No comments