विधायक हरगोविंद भार्गव ने लोगो से किया जन सम्पर्क।
HTN Live
सिधौली विधायक हरगोविंद भार्गव ने लोगो से किया जन सम्पर्क
रिपोर्टर सुरेंद्र वर्मा
सीतापुर /सिधौली आज दिनांक 6,12,2021 को सिधौली 152 विधायक हरगोविंद भार्गव ने सिधौली के ग्राम सभा खैरनदेशनगर के कुंदनपुर गांव में राजू यादव के घर पर बैठक की जिश्मे बैठक का समय 3 बजे का था ।मौके पर आकर माननीय विधायक हरगोविंद भार्गव ने लोगो से आने वाले 2022 के चुनाव के बारे में जानकारी ली व लोगो से छेत्र की समश्या भी पूँछी ।व लोगो अपने कार्य करने के तरीके को भी बताया समस्त गांववाशी व छेत्र वाशी उनकी बातों से संतुष्ट होकर और ये संकल्प लेकर 2022 में सिधौली विधानसभा से डॉक्टर हरगोविंद भार्गव विधायक को रिकॉर्ड मतो से जिताकर माननीय राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया ।यहाँ पर हमारी मीडिया टीम ने लोगो से भी आने वाले 2022 के विधानसभा के चुनाव के बारे जानकारी ली गयी जिशमें हरगोविंद भार्गव के प्रति ज्यादा से ज्यादा जनसमर्थन सभी वर्गों के लोगों ने करने का संकल्प लिया और लोगों से विधायक ने बात चीत करने का अपने घर जैसा रहा जिशसे जनता उनसे काफी खुश दिखाई दे रही है और आने वाले समय मे उनको हमारे कुँवरगड्डी से भारी जन समर्थन मिलने जा रहा है ।
आज की बैठक में छेत्र के कुछ सम्मानित लोग भी रहे वीरेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रधान हरदी राजकिशोर यादव ।राजू यादव लक्ष्मीनरायन धर्मेन्द्र यादव शिवकुमार लालबहादुर श्रीराम मास्टर महेश्वर मास्टर सियाराम मास्टर राजेश यादव जमुना प्रसाद रावत रूपेश कुमार आदि लोग रहे आनेवाले समय मे छेत्र में लग रहा है कि यहाँ पर 2022 में सपा की आंधी चलेगी और सिधौली विधानसभा की कुँवरगड्डी छेत्र से रिकॉर्ड मतो का अंतर ज्यादा रहेगा यहाँ पर सपा पार्टी का ज्यादा प्रदर्शन दिखा ।
No comments