स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत बैदेही बेटी बालिका जागरूकता अभियान के तहत निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम
HTN Live
दयानंद बालिका विद्यालय में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने ( शर्म छोड़ो खुल के जियो)- बेटी बालिका महावारी जागरूकता एवं निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण अभियान के तहत निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया ,,, हमारे समाज की बेटियां जो महावारी पर बात करने में संकोच करती हैं उनसे खुलकर महावारी पर बात की गई और उन्हें बताया गया कि यह शर्म से नहीं सेहत से जुड़ी हुई बात है 🌸 साथ ही भारत विकास परिषद की तरफ से हीमोग्लोबिन टेस्ट का आयोजन किया गया इसमें करीब 100 छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया सभी छात्राओं को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराए गए साथ डा रूबी राज सिन्हा ने सवाल जबाब के अन्तर्गत माहवारी के दिनों में कारण निवारण ,तकलीफ ,खानपानऔर दवाइयों पर भी चर्चा की गई*
*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क सेवा स्कूल कॉलेज जरूरतमंद महिलाओं और मलिन बस्तियों में जारी है*
No comments