Breaking News

जूनियर डी.पी.एस के ‘सुपर मिनि स्पोर्ट्स फेस्ट’ में नौनिहालों ने दिखाए आत्मरक्षा के हुनर

                                 HTN Live

ब्राज़ील-ब्राज़ील’ गीत की धुन पर नन्हें-मुन्नों के फ्यूजन डांस ने दर्शकों का मन मोहा 


प्रिंसिपल समीना वारसी ने दिया संदेश, कहा.. बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी 
लखनऊ। जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल, हसन गार्डन ब्रांच के ‘सुपर मिनि स्पोर्ट्स फेस्ट’ में बच्चों ने रविवार को स्कूल ग्राउंड में अपना दमखम दिखाया। नन्हें-मुन्नों ने एक ओर तो सेल्फ डिफेंस के गुर दिखाकर लोगों को स्तब्ध कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ ‘ब्राज़ील-ब्राज़ील’ गीत की धुन पर फ्यूजन डांस करके दर्शकों का मन मोह लिया। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। बच्चों ने ड्रम की बीट पर आर्मी परेड की, विभिन्न खेलों में अपने जौहर दिखाए और फिर स्वच्छता का संदेश देकर सामाजिक सरोकार भी निभाया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, जिसके बाद बच्चों ने परेड में कदम ताल मिलाई। इसके बाद नन्हें-मुन्नों ने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर आगंतुकों का स्वागत किया। इसके बाद तो बच्चों ने रंगारंग और खेल-कूद के कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। फ्रॉग, बटरफ्लाई, हर्डल, क्रॉउन, रिंग, सैक, जम्पिंग बॉल, रॉक एंड रोल रेस और ताइक्वांडो में बच्चों के प्रदर्शन से पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद नौनिहालों ने दुपट्टा डांस ड्रिल और ताल इंस्ट्रूमेन्टल डांस किया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल समीना वारसी ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि कोरोना के चलते बच्चे अपने-अपने घरों में रहे। ऐसे में जरूरी था कि बच्चों का ध्यान इनडोर गेम्स से आउट डोर गेम्स की तरफ लाया जाए। क्योंकि यह शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। इसी लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया गया। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि हम अपने घरों व आसपास की जगहों पर सफाई रखें। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अन्य शिक्षिकाएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे।

No comments