बड़े हर्शोउल्लाश के साथ मनाया गया दिव्यांगता दिवस,
HTN Live
दिव्यांग बच्चों सहित छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
सीतापुर/ महमूदाबाद अगर देखा जाये तो जनपद सीतापुर के कस्बा महमूदाबाद में संत जोसफ के नाम से एक सोसाइटी संचालित है, इस सोसाइटी में अनेको नेक कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के लिए किये जाते रहते हैं, जिसमें क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को प्रांगण में बुलाया जाता है, और यथा संभव समयानुसार बच्चों को अंग वस्त्र खेलकूद संबंधित उपकरण ट्राईसाईकिल जैसी बहुत सी सुविधायें दी जाती हैं,
सर्व प्रथम बतौर मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके बाद छात्राओं के द्वारा ईश्वर वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों के द्वारा बहुत अच्छी अच्छी जानकारी दी गयीं जो मानव शरीर और अच्छी ज्ञानावर्जन जैसी थीं,
साथ इसके मुख्य अतिथि से लेकर सभी अतिथियों का प्रागंण में मौजूद बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया,
जैसा कि आपको विदित होगा कि केन्द्र से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकारें दिव्यांग बच्चों के लिए नित नये आयाम व्यवस्थित कर रहीं हैं, वहीं पर आपको बताते चलें कि कस्बा महमूदाबाद में संत जोसफ के नाम से चल रही सोसाइटी भी इस पुनीत कार्य में बहुत बड़े पैमाने पर काम कर रही है, इसी कड़ी में हम आपको बताते चलें कि इस समय भारत देश में दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है, इस पुनीत कार्यक्रम में इस सोसाइटी का साथ सरकारी मशीनरी भी कर रही है, दिनांक 3 दिसम्बर 2021 को दिव्यांगता दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है, किसी आवश्यक कार्य के चलते समय से पहले संत जोसफ सोसाइटी महमूदाबाद के द्वारा इस कार्यक्रम को पूर्व में मना लिया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि बतौर ओमेन्द्र कुमार, दिव्यांग पेंशन विभाग सीतापुर, विशिष्ट अतिथि सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी, कापरेटिव विभाग, महमूदाबाद, विशिष्ट अतिथि राम लखन वर्मा, (एडियो) एन. आर. एल. एम. ब्लाक महमूदाबाद, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी कटियार, (सुपरवाइजर) बाल विकास पुष्टाहार परियोजना महमूदाबाद,अतिथि बच्चा सिंह, (प्रबंधक) एम. एस. डी. इण्टर कालेज सेमरी चौराहा रेउसा रोड महमूदाबाद,
अतिथि फादर रियो, ( प्राचार्य) डान बास्को हाई स्कूल महमूदाबाद, सिस्टर नेली, सिस्टर वर्षा, सिस्टर ज्योस्टा, तथा लखनऊ से आयी फार्मेशन टीम सहित क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिस्टर जूली, श्री प्रकाश, सिस्टर नित्या, सिस्टर आंशी, श्रीमती पूनम वर्मा, का काफी सहयोग रहा, इस कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं, सर्टिफिकेट, दिव्यांग बच्चों को अंगवस्त्र, व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया,
इस प्रागंण में सम्मानित हुए सभी छात्र, छात्राओं, दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिल रही थी,
सबसे बड़ी बात आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में लखनऊ से आयी एक दिव्यांग महिला ने अपने दिव्यांग बच्चों की हौसला अफजाई भी की,
अगर ऐसे ही दिव्यांग बच्चों की हौसला अफजाई की गयी तो वह दिन दूर नहीं यह बच्चे अपना भविष्य खुद बनाने में कामयाब होंगे, इस अच्छे कार्य के लिए संत जोसेफ सोसाइटी महमूदाबाद को बहुत बहुत धन्यवाद।
No comments