हसन अख्तर के शानदार शतक की बदौलत शिया कॉलेज फाइनल में।
HTN Live
कप्तान हसन.अख्तर का बल्ला चला मुमताज ढहा
मैन ऑफ द मैच हसन अख्तर ने 64 गेंद पर 16 चौके एवं 2 छक्कों की मदद से शतकीय नाबाद पारी खेलते हुए 106 रन तथा 4 विकेट लिए तथा राज यादव ने 31 गेंद पर 45 रन की महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण पारी की बदौलत शिया कॉलेज ने जे एन पीजी कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे 49 में सुंदरी देवी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में मुमताज कॉलेज को 54 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
शिया पीजी कॉलेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए ,ओपनर बैट्समैन हसन अख्तर ने 64 गेंदों में 16 चौकों एवं दो छक्कों की मदद से शानदार शतक लगाकर नाबाद 106 रन का सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया तथा राज यादव नाबाद जब 30 गेंदों पर 45 रन बनाए ,शादखान ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए मुमताज कॉलेज के यश चौधरी अभिषेक चौरसिया तथा शशांक वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल की ।
जवाब में मुमताज कालेज की टीम मृदुल बाजपेई के 71 रन और विमल गौतम के 30 रनों के योगदान से 10 विकेट गंवाकर मात्र 154 रन ही बना सकी ।शिया कॉलेज के गेंदबाज हसन अख्तर को चार विकेट राज यादव को दो विकेट इंतखाब आलम को दो विकेट हसन मुर्तजा को 1 विकेट अभिलेख सिंह को एक विकेट विक्रम को एक विकेट मिला।
No comments