Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2021, (National Service Scheme (NSS) Award)

                                  HTN Live

पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) में सेवा करना अब केवल प्रमाण पत्र तक सीमित नहीं रहेगा। छात्रों को पढ़ाई में भी इसका लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस संबंध में सभी विवि को पत्र भेजा है।

जिन विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू है, वहां एनएसएस स्वयंसेवियों को क्रेडिट अंकों में फायदा होगा

 यूजीसी के फैसले के अनुसार अगर छात्र के दो सेमेस्टर के क्रेडिट अंक निर्धारित से कुछ कम हो रहे हैं तो एनएसएस प्रमाण पत्र के आधार पर छात्र को ग्रेस मिलेगा, ताकि वह तृतीय सेमेस्टर में पहुंच सके।

गढ़वाल विवि में एक सेमेस्टर में प्रति विषय तीन यानी कुल 18 क्रेडिट अंक होते हैं। द्वितीय सेमेस्टर से तृतीय में जाने के लिए दोनों सेमेस्टर के मिलाकर 18 क्रेडिट अंक होने चाहिए। यदि यह कम होते हैं तो एनएसएस स्वयंसेवी को इसमें ग्रेस मिल सकता है।

एनएसएस छात्रों के लिए और एनएसएस के प्रति प्रोत्साहन के नजरिए से यह अच्छी बात है। एनएसएस छात्र को कैंप करना पड़ता है, जिस दौरान उसकी पढ़ाई बाधित होती है। सहायता होने पर निश्चित तौर पर पास होने में ज्यादा आसानी रहेगी।-डा. विनीत विष्णोई

 राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2021 (National Service Scheme (NSS) Award)
पुरस्कार का नाम राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार/एनएसएस अवार्ड (National Service Scheme Award)
योजना का नाम राष्ट्रीय सेवा योजना/एनएसएस (National Service Scheme)
सरकार भारत सरकार
कौन से वर्ष के लिए पुरस्कार दिया गया 2019-2020
पुरस्कार कब दिया गया 24 सितंबर 2021
किनको सम्मानित किया गया विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयंसेवक जो राष्ट्रीय सेवा में अपना योगदान देते हैं
 राष्ट्रीय सेवा योजना क्या है (What is National Service Scheme)
राष्ट्रीय सेवा योजना एक केंद्रीय योजना है जिसे वर्ष 1969 में युवाओं किस चरित्र तथा व्यक्तित्व के विकास के लक्ष्य हेतु बनाया गया था। यह योजना महात्मा गांधी के आदर्शों को मानती है। राष्ट्रीय सेवा योजना “स्वयं से पहले आप” जिसे हम अंग्रेजी में कहते हैं “ नॉट मी, बट यू” के स्लोगन को अपना आदर्श स्लोगन मानती है। इस योजना का काम सामाजिक मुद्दों पर कार्य करना है और समाज की जरूरतों के अनुसार एनएसएस (NSS) स्वयंसेवक विकसित होते हैं। 

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार श्रेणियां (National Service Scheme Award)
 राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार की श्रेणियों में कुल मिलाकर 42 पुरस्कारों से विजेताओं को सम्मानित किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार तीन श्रेणियों में बांटी गई है:


 
विश्वविद्यालय/+2 परिषद  एनएसएस इकाइयां
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी/एनएसएस स्वयंसेवक
राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार उद्देश्य (Objective)
भारत में राष्ट्रीय सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयंसेवकों के योगदान को प्रोत्साहन अथवा एक्नॉलेज (acknowledge) करने के लिए दिया जाता है। 


 
राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार पात्रता (Eligibility)
राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम, अधिकारी/एनएसएस स्वयंसेवकों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के युवा जो राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देते हैं उन्हें सम्मानित करने का पात्र बनाता है। 

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) किन मुद्दों पर काम करता है (National Service Scheme)
एनएसएस स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार कल्याण, पोषण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रमों पर काम करता है। 
एनएसएस महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु भी काम करता है। 
इसके अलावा एनएसएस आपदाओं से बचाव और राहत पहुंचाने वाले कार्यक्रम, आर्थिक विकास कार्यक्रम इत्यादि मुद्दों पर भी काम करता है। 

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से किनको सम्मानित किया जाता है? 

Ans : विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयां, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयंसेवकों को। 

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना कौन से वर्ष में शुरू की गई थी

Ans : 1969

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना में कुल कितने पुरस्कार दिए जाते हैं?  

Ans : 42 पुरस्कार।

Q : क्या एनएसएस महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु भी काम करती है? 

Ans : हां।

Q : राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं को किसके द्वारा सम्मानित किया गया?  

Ans : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाता है

No comments