Breaking News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक साहित्यिक समागम उन्मेष के पुरस्कार वितरण समारोह

                           HTN Live



भारत में महिलाओं का सम्मान और शक्ति बढ़ी है।आज मोदी जी के मंत्रीमण्डल में ग्यारह महिलाएँ काम कर रहीं है आगे आने वाले समय में इनकी संख्या इक्कीस हो जाये तो आश्चर्य नहीं होगा।
उक्त विचार प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मोहिसिन रज़ा ने व्यक्त किये।वो आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक साहित्यिक समागम उन्मेष के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।दो दिवसीय इस समारोह में लखनऊ के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राएँ विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा रंगोली काव्य पाठ मेहंदी नृत्य गायन फेस पेंटिंग मूक अभिनय में हिस्सा लेते हैं।
मुख्य अतिथि ने कहा कि कि ऐसी प्रतियोगिताओं में सिर्फ़  जीत होती है हार नहीं होती। या विजेता होता है या उपविजेता।उन्होंने मोदी जी के निश्चय को दुहराया तथा कहा कि अल्पसंख्यक बच्चों के एक हाथ में क़ुरान एक हाथ में कम्प्यूटर होना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक डाक्टर नीरज बोरा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से व्यक्तित्व का विकास होता है।बेटियाँ हमारे देश की ताक़त हैं।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।डाक्टर बोरा ने तांडव नृत्य करने वाली छात्रा वैष्णवी सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया।
प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने अतिथियों का परिचय देते हुये उनका स्वागत किया तथा कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजनों की परिकल्पना की गई जिसने राजधानी के कालेज बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।डाक्टर भास्कर शर्मा ने कविता के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर रश्मि बिश्नोई ने किया।
समारोह में बतौर अतिथि मिस यू पी रितिका गुप्ता, नगर निगम कार्यकरिणी  सदस्य प्रदीप शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक सिंह तोमर, नालन्दा विवि के संस्कृत विभागाध्यक्ष डाक्टर विजय कर्ण मौजूद रहे।


पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों में काव्यपाठ में प्रथम  प्रमित अवस्थी द्वितीय पिंकी व कीर्ति सिंह दीपेंद्र शुक्ला तृतीय ,भाषण में प्रथम अक्षय सिंह, द्वितीय पिंकी, तृतीय गौसिया बानों, मूक अभिनय में प्रथम रक्षित पांडे प्रभुदत्त बजपायी, द्वितीय मयंक मिश्रा तथा तृतीय निशा, एकल गायन प्रथम संध्या शर्मा द्वितीय आरुषि तथा तृतीय तेज श्रीवास्तव, निबंध मे प्रथम बिशाक्षि दुबे, द्वितीय पिंकी चौरसिया तृतीय सना परवीन थाल सज्जा प्रथम कंचन यादव द्वितीय नेहा गुप्ता तृतीय निधि यादव मेहंदी प्रथम हेमा रावत द्वितीय रमा रावत तृतीय अंजलि फेस पेंटिंग प्रथम शमा परवीन द्वितीय पिंकी तृतीय शीतल केश सज्जा में प्रथम अंजलि द्वितीय रितु चौहान तृतीय सिमरन आशु भाषण प्रथम प्रिया त्रिपाठी द्वितीय पिंकी तृतीय प्रगति सिंह रंगोली प्रथम रुचि वर्मा द्वितीय दिव्यांशी तृतीय प्रियंका फ़ैशन शो प्रथम रितिका एवं मनीष पांडे द्वितीय शिवा पांडे साक्षी वर्मा तृतीय कशिश  रहीं एकल नृत्य में प्रथम माही वर्मा द्वितीय वैष्णवी तृतीय प्रतीक्षा रहा कीर्ति  ।दो प्रतिभागियों सौरभ मौर्य एवं जैरिखान को उत्कृष्ट घोषित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से डाक्टर शरद वैश्य डाक्टर शिवानी श्रीवास्तव डाक्टर पूनम वर्मा डाक्टर विनीता लाल डाक्टर क्रांति सिंह डाक्टर जय प्रकाश वर्मा डाक्टर अरविंद डाक्टर रश्मि अग्रवाल डाक्टर सारिका डॉक्टर श्वेता भारद्वाज डाक्टर प्रतिमा शर्मा डाक्टर पारुल मिश्रा डाक्टर मीनाक्षी शुक्ला डाक्टर उषा मिश्रा डाक्टर विवेक तिवारी डाक्टर राहुल श्री अमित राजशील व राज वर्मा मौजूद रहे तथा सभी का उत्साह वर्धन किया।


No comments