राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्बारा चलाये जा रहे अमृत महोत्सव में झखरांवा के बच्चों वा ग्रामीणों ने की भारत माता की आरती!
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सिधौली/सीतापुर आप को बताते चले की स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में आर एस एस द्वारा चलाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांव गांव जाकर के भारत माता की आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज ग्राम झखरांवा में अमृत महोत्सव का वाहन पहुंचा जहां पर ग्रामीणों वा स्कूली बच्चों ने मिलकर के भारत माता की आरती उतारी और प्रचारक जी द्बारा वहां पर मौजूद सभी बच्चों वा ग्रामीणो मे प्रसाद वितरण किया गया!
इस मौके पर आर एस एस प्रचारक सर्वेश कुमार पत्रकार गंगाराम यादव संजय दीक्षित राजकुमार मिश्रा उमंग अवस्थी हिमांशु तिवारी सहित सैकड़ों ग्राम वासी वा स्कूल के बच्चे मौके पर मौजूद रहे!
No comments