नोवा कॉलेज में संपन्न हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम
HTN Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
नोवा कॉलेज आफ फार्मेसी, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में नव प्रवेशित सत्र 2021-22, बैचलर ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। करोना काल के बाद भौतिक रूप से कॉलेजों व कक्षाओं के संचालन आरंभ होने से छात्रों में काफी उत्साह रहा।
इस आयोजन में संस्थान के निदेशक प्रो. भव्य रस्तोगी ने अपना उद्बोधन दिया. कार्यक्रम का मुख्य वक्तव्य डॉ. पुष्पा यादव, विभागाध्यक्ष, फार्मास्यूटिकल साइंस ने दिया । डॉ पुष्पा यादव ने कॉलेज के आरंभिक दिनों से लेकर वर्तमान समय तक कालेज की प्रगति और उसके वर्तमान स्थितियों का निरूपण किया। इस अवसर पर उन्होंने फार्मेसी एवं शिक्षा के महत्व को लेकर के अपने महत्वपूर्ण व सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
इस ओरियंटेशन प्रोग्राम में छात्रों में सकारात्मक सोंच व तनावमुक्त सफलता के रास्ते पर चलने का मूल मंत्र श्री शिवानंद पांडे जी ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच में दिया।
कार्यक्रम का समापन वक्तव्य डॉ एस.एस. आरफीन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गीता सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज मिश्र द्वारा किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था के संस्थापक शिक्षकों में श्री इम्तियाज अहमद एवं श्रीमती प्रतिमा गुप्ता तथा अन्य शैक्षिक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments