पाकिस्तान के नारे लगाने वाले व जेहाद फैलाने वाले लोग हैं हम यह जेहाद बर्दास्त नहीं करेंगे - बाबा महादेव
HTN Live
अखिल भारत हिन्दू महासभा के महादेव बाबा गोरखपुर से पहुंचे कस्बा बाड़ी
पाकिस्तान के नारे लगाने वाले व जेहाद फैलाने वाले लोग हैं हम यह जेहाद बर्दास्त नहीं करेंगे - बाबा महादेव
रिपोर्टर सुभाष गिरी
सिधौली/ सीतापुर -विगत दिनों हुई हिंसक घटना में गंभीर रूप से हुए जख्मी अजीत रावत के परिवार से मिलने अखिल भारत हिन्दू महासभा के महादेव बाबा गोरखपुर से सिधौली कोतवाली अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मुख्य आरोपी इमरान अली को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी से मांग की है
सूत्रों के मुताबिक पिछले रविवार को बाड़ी के हुसैन पुर चौराहे पर घात लगाए बैठे इमरान अली , तैती अली , जमशेद अली , व अन्य साथियों ने अजीत रावत व सूरज रावत पर धारदार हथियार, गोली व हथगोलों से हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था जिसकी तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी , भू माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाने वाला इमरान अली पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए हिंदू संगठन लगातार मांग की है
गोरखपुर से आए बाबा महादेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा विपक्षी भारत में रहकर पाकिस्तान के नारे लगाने वाले लोग हैं जेहाद फैलाने वाले लोग हैं हिन्दुओं पर हिंसा करने वाले लोग है जो बर्दास्त नहीं किया जा सकता
No comments