Breaking News

मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों व शैक्षिक संस्थानों के आसपास से शराब मांस की दुकानें हटाई जाए अंकित शुक्ला

                               HTN Live
आज हमराह एक्स एनसीसी सेवा संस्थान के सैनिक छात्र सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला की अगुवाई में आगामी 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले नवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए पदाधिकारियों द्वारा नगर के जिले के कुछ मंदिरों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मंदिर के आसपास कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया व मंदिरों धार्मिक आयोजन स्थलों की स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर हमरा सैनिक छात्र सभा पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिसमें मांग की गई कि उन्नाव जनपद के समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलों के सहित मार्गों की सफाई करवाई जाए वह चूना डलवाया जाए वह पूरे नवरात्रि सफाई कर्मियों को उपस्थित रहने व मंदिरों वह धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए जाएं कूड़ेदान रखवाया जाएं व श्रद्धालुओंको पानी पीने हेतु पानी टैंकर खड़े करवाए जाएं जनपद के समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलों पर पुलिस व महिला पुलिसकर्मी लगाए जाएं जिससे लव जिहादियों वह शरारती तत्वों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जा सके वह नवरात्रि भर बिजली कटौती न की जाए बिजली नियमित आए इस की उचित व्यवस्था की जाए वह मंदिरों को जाने वाले मार्गो की इस्ट्री लाइटें सही करवाई जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि उन्नाव जनपद के समस्त मंदिरवा धार्मिक स्थलों व शैक्षिक संस्थानों स्कूलों व कालेजों के आसपास से शराब व मांस की दुकानों को हटाया जाए वह जनपद में संचालित आवेश बूचड़खाने व खुले में जानवर काटने वाला बेचने वाली दुकानों को अभियान चलाकर बंद कराया जाए ज्ञापन देने वाले मे मुख्य रूप से मनोज शुक्ला पप्पू मिश्रा अश्वनी शुक्ला आयुष सिंह आकाश जसवंत रजत आशीष आदि उपस्थित थे

No comments