जिला पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप में साई सेंटर बना चैम्पियन सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष चैम्पियनशिप दो अक्टूबर से, लखनऊ टीम घोषित
HTN Live
लखनऊ। राजधानी के शारदानगर स्थित अवध पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में सोमवार को साई सेटर ने जस्ट कबड्डी क्लब को 34-23 अंको से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। जिला चैम्पियनशिप के सफल खिलाडिय़ों का चयन 48वीं सीनियर पुरु राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप के लिए कर लिया गया है। चयनित खिलाड़ी 2-3 अक्टूबर को महाराजगंज की इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।
खिताबी मुकाबले में साई सेंटर ने खेल के शुरुआती दौर से ही प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाडिय़ों पर निगाह जमा रखी थी। हालांकि फील्ड ऑफ प्ले पर पहुंचने से पहले दोनों टीमों में खिताब की दावेदारी रही। सेंटर लाइन के दोनों ओर जब टीमें पहुंची तो दोनों ओर से अंक बटोरने की शुरुआत हुई। इस दौरान बॉक लाइन पर रेडर ने भी चतुराई भरा खेल दिखाया।
संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में साई सेंटर और जस्ट कबड्डी के खिलाडिय़ों ने खेल की शुरुआती तकरीबन बराबरी अंकों से की मगर साई सेंटर के आक्रामकता के आगे प्रतिद्वंद्वी टीम दबाव में नजर आयी। खेल के अंत तक साई सेंटर ने अंकों की बढ़त बनाते हुए जस्ट कबड्डी क्लब को 34-23 अंकों से हरा कर चैम्पिनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं इस चैम्पियनशिप में जस्ट क्लब को दूसरे, बीकेटी को तीसरे, सेवन वांडर क्लब को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिा के लिए चयनित टीम इस प्रकार है।
अजय कुमार, सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, उत्कर्ष यादव, विष्णु प्रकाश (सभी साईं सेंटर),
महेंद्र यादव, कमल पाल, सौरभ, आदर्श (सभी जस्ट कबड्डी क्लब),
शुभम पाल (एएन क्लब), हर्षित (बीकेटी), अभिषक तिवारी (एएन क्लब),
राजेश (सेवन वांडर), अरुण गौतम (टीम कोच), शराफत अली (टीम मैनेजर)
11वीं सीनियर नेशनल हाकी चैम्पियनशिप 21 अक्टूबर से झांसी में
यूपी महिला टीम का चयन 1-2 अक्टूबर को
लखनऊ। 11वीं सीनियर महिला हाकी नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन 21 से 31 अक्ब्ूबर तक झांसी स्टेडियम में किया जा रहा है। उक्त चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले यूपी महिला टीम को चयन 1-2 अक्टूबर को लखनऊ के मोहम्मद शाहिद सिथंटिक हाकी स्टेडियम में किया जायेगा। चयतिन 25 खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण शिविर झांसी में 6 अक्टूबर से लगाया जायेगा। शिविर की चयनित खिलाड़ी 11वीं सीनियर नेशनल महिला हाकी चैम्पियशिप में हिस्सा लेंगी।
No comments