राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी शिया महाविद्यालय मनाया गया भारत की आजादी का अमृत महोत्सव व यातायात सुरक्षा सप्ताह
HTN Live
आज दिनांक 30/09/2021 को हीरो मोटोकॉर्प शिया पी जी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव व यातायात सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन शिया पी जी कालेज में किया गया जिसमें शिया पी जी कालेज के डा सादिक़ हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण निरंतर होता रहता है और वह समाज सेवा हेतु सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने छात्रों से एन०एस०एस० के बैनर तले गरीबों, जरूरतमंदों और संकटग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि एन०एस०एस० की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मशती वर्ष 1969 में की गयी थी सभी देशवासियों को एकता और अखंडता बनाये रखने का संदेश दिया और साम्प्रदायिकता को मुंह तोड़ जवाब देने का आह्वान करते हुए "हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं" का नारा बुलंद किया।
कार्यक्रम आधिकार डा नुजहत हुसैन, विद्यार्थियों को रक्तदान करने व वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की सलाह दी गयी।
हीरो मोटोकॉर्प सेफ्टी ट्रेनर श्री सुमित मिश्रा ने
स्वंय सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वयम सेवको के व्यक्तित्व के विकास का प्रयास करती है तथा स्वंयसेवक को किताबों से बाहर निकाल कर अपने आस पास के परिवेश से जोड़ती है।इस्से स्यंम सेवक अपने परिवेश से जुड़कर एक जिम्मेदार नागरिक बनता है।
इस के साथ ही साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सड़क से जुड़े नियमों के विषय के बारे में जानकारी प्रदान की और सभी से अपील किया कि वे हेलमेट जरूर लगाएं।
युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया एवं पुरस्कार स्वरूप हेलमेट व अन्य पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर Tsi 36 राहुल कुमार वर्मा आधिकार डा० नूरी जैदी , श्री कुवंर जय सिंह, डा० धर्मेंद्र व श्री अजीत कुमार सिंह,अन्य शिक्षकगण अधिकारीगण एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे इस मौके थे ।
No comments