Breaking News

सिक्योरिटी हंटर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स ने दर्ज की जीत

                                  HTN Live

            अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट


लखनऊ, 29 सितम्बर, 2021।* फारवर्डो के तेजतर्रार खेल की सहायता से सिक्योरिटी हंटर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में इलेक्ट्रिक थंडर बॉट्स को 5-0 गोल से मात दी।


 ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दिन के दूसरे मैच में ट्रैक्शन टाइगर्स ने पर्सनल वारियर्स को 2-0 गोल से हराया।
इलेक्ट्रिक थंडर बॉट्स के खिलाफ मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने पहले दस मिनट में ही 2-0 से बढ़त बना ली जिससे दबाव में आई प्रतिद्वंद्वी टीम अंत तक उबर नहीं सकी। टीम की ओर से प्रवीण मिश्रा (नौवें व 25वें मिनट) में दो गोल दागे जिन्होंने प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भी खासा छकाया। इसके अलावा नीरज सिंह (पांचवां मिनट) व इमरान खान (25वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। वहीं 28वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास जय हिंद ने मैच का अंतिम गोल दागा।
वहीं दूसरे मैच में ट्रैक्शन  टाइगर्स ने पर्सनल वारियर्स को 2-0 गोल से मात दी। विजेता टीम की ओर से दीपक ने नौवें व 12वें मिनट में दो गोल दागे। इसके बाद पूरे मैच में दोनों टीमों ने गोल करने के लिए काफी कोशिश की लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी।

No comments