खनन माफियाओं के हौसले बुलंद पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन की मिलीभगत अवैध खनन जारी
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल
कमलापुर सीतापुर तहसील सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर थाना के सरपरस्ती में ग्राम पंचायत की जमीन पर पुलिस प्रशासन वह तहसील प्रशासन की मिलीभगत से करवाया जा रहा है खनन सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हमारे संवाददाता जब मौके पर पहुंचे तो वहां पर ट्रैक्टर ट्राली मौजूद थी परंतु ट्रैक्टर ट्राली प्रेशर होने के कारण ट्राली से माटी पलट दी गई और और लोग भागने में सफल रहे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं कमलापुर क्षेत्र में लगातार खनन माफियाओं का खनन चल रहा है पुलिस प्रशासन से लेकर के तहसील प्रशासन अनजान बना हुआ है हमारे संवाददाता ने जब इसकी जानकारी तहसीलदार सिधौली को दी तो तहसीलदार सिधौली ने बताया यह हमारे अंदर में नहीं आता है या खनन विभाग का मामला है इसको हम नहीं देख सकते हैं संवाददाता ने क्षेत्रीय लेखपाल को भी अवगत कराया तो क्षेत्रीय लेखपाल ने भी बताइए या खनन विभाग का मामला है हमें परमिशन नहीं मिल रहा था सेल से इसीलिए हम नहीं आ सकते हैं इस संबंध में हमारे संवाददाता ने कमलापुर थाना एसएचओ मनीष सिंह को फोन किया परंतु कमलापुर थाना प्रभारी ने संवाददाता का फोन रिसीव नहीं किया अब देखना यह होगा क्या इस पर खनन विभाग कोई कार्यवाही करता है या तहसील प्रशासन या पुलिस की मिलीभगत से इसी तरह खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते रहेंगे
No comments