Breaking News

सेना में रुकी हुई भर्ती को लेकर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी ने जेड आरो लखनऊ में प्रदर्शन किया

                                HTN Live

उत्तर प्रदेश / उतराखंड भर्ती मुख्यालय लखनऊ कैंट मैं पुर्व एनसीसी कैडेटो व युवाओं का विशाल धरना प्रदर्शन हुआ।

 संस्थापक/ अध्यक्ष अजीत सिंह बागी छात्र सभा राष्ट्रीय सैनिक अंकित शुक्ला के नेतृत्व में

आज आर्मी भर्ती को लेकर भर्ती मुख्यालय उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड मध्यकमान लखनऊ में पुर्व एनसीसी कैडेटो व युवाओं का भारतीय सेना में भर्ती  को लेकर भर्ती मुख्यालय अधिकारी को राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री ,को संबोधित ज्ञापन देकर भर्ती शुरु करने की माँग की तथा भर्ती मुख्यालय अधिकारी ने पुर्व एनसीसी कैडेटो व युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि हम भी इस कार्य में लगे हैं कि आप लोगों की जल्द से जल्द भर्ती शुरु हो और 15 दिन के अंदर ऑनलाइन फॉर्म शुरू किए जाएं ।

 पुर्व एनसीसी कैडेटो व युवाओं का कहना है कि जब स्पोर्ट और रिलेशन भर्ती और चुनाव के प्रचार प्रसार व  यात्राएं सम्मेलन चल रहे हैं तो सेना में भर्ती क्यों नहीं हो सकती है  हम एनसीसी कैडेटो व  युवाओं का मनोबल टूट रहा ।
  देश की रक्षा करने के लिए जो शपथ एनसीसी कैडेट रहते समय लिया था वह लगता है की पुर्ण नहीं होगा ।


 हमराह सैनिक छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि पुर्व एनसीसी कैडेटो व युवाओं को भर्ती में 2 वर्ष उम्र छूट दी जाए और 2021 दिसंबर तक  भर्ती कराई जाए नहीं तो हम सभी लखनऊ दिल्ली को एक कर देंगे ।  भर्ती की शुरूआत करा कर ही दम लेगे  क्योंकि कुछ एनसीसी कैडेट जो ओवर ऐज हो गये थे कईयो एनसीसी कैडेट व युवाओं ने अत्महत्या तक कर लिया है  और कैडेटो व युवाओं  का मनोबल  गिरता जा रहा है । सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया की शुरुआत करे।
अजीत सिंह ने कहा कि  सेना हमरे साथ भेद भाव कर रही है अगर  भर्ती नहीं करनी थी तो कोई भी भर्तियां न करते क्योंकि रिलेशन भर्ती कर आपने परिवार के लोगों को नौकरी दे रही है । 
   इस मौके पर मुख्य रूप  आकाश त्रिपाठी, आयुष सिंह, पंकज चौधरी, धनंजय साहू, अनीश ,शिवम, जीतू पाल, अभिनव सिंह, शैलेंद्र कुमार, कृष्णा यादव, अविरल शुक्ला, सचिन मिश्रा, अखिलेश, सुनील कुमार यादव, अरविंद सिंह, बलदाऊ सिंह परिहार, अनुज कुमार, धीरेंद्र यादव, अभिनव सिंह, अंकित शुक्ला आदि सैकड़ों युवा उपस्थित थे

No comments