Breaking News

नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ ने राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 की विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया

                         HTN Live


नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में प्राचार्या डॉ नीरजा सिंह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा कोविड-19 की परिस्थितियों एवं मानकों को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 की विभिन्न गतिविधियां छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित की जा रही हैं दिनांक 02.09.2021 को वृक्षारोपण : जिसमें औषधीय पौधे जैसे तुलसी,गिलोय ,आंवला, आदि लगाए गए l
दिनांक 04.09.2021 को  किशोरियों के स्वास्थ्यवर्धन एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित हुआ जिसमें डॉक्टर शुभी, राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ,लखनऊ ने छात्राओं को संतुलित आहार ,जंक फूड ना खाना , प्रोटीन युक्त चीजों को खाना , जिससे शारीरिक और मानसिक विकास सामान्य रूप से हो सके एवं कुपोषण और उससे होने वाली बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी l
 दिनांक 10.09.2021 को आयुष: एक इंटरएक्टिव सेशन रखा गया जिसमें डॉ श्वेता सिन्हा, डॉ अमित श्रीवास्तव एवं डॉ अर्चना सिंह ने छात्रों को औषधीय पौधों की जानकारी दी एवं छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से औषधीय पौधों की गुणवत्ता को व्यक्त किया l
दिनांक 11.09.2021 को पोषण माह को जन आंदोलन के रूप में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए छात्र - छात्रों को शपथ दिलाई गई l डॉ अर्चना सिंह , डॉक्टर श्वेता सिन्हा एवं डॉ महेश कुमार ने छात्रों को संबोधित किया l

No comments