चुनाव पूर्व समस्त सड़को के रेस्ट्रेशन के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने जारी किया 70 करोड़ का बजट, हर विधानसभा और हर वार्ड में होंगे कार्य
HTN Live
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज 15वें वित्त की द्वितीय किश्त के सम्बंध में 15वे वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव पूर्व शहर के समस्त विधानसभा और वार्डो में सड़कों की सेहत सुधारने के लिए 70 करोड़ रुपये बजट जारी कर दिया।
15वें वित्त से प्राप्त धनराशि से महापौर ने 70 करोड़ रुपये समस्त विधानसभा और वार्डो में सड़कों के बड़े गढ्ढे भरने और टूटी रोडो को सही करने साथ ही नई सड़के बनाने के लिए स्वीकृत कर दिए साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार हेतु वायु गुणवत्ता मोनिटरिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
No comments