धर्म विवाद का नही वरन संवाद का विषय है:महापौर
HTN Live
आज दिनाँक 05/08/2021 को सिटी मोंटेसरी स्कूल के इंटरनेशनल रिलेशन्स विभाग द्वारा आयोजित *ग्लोबल इंटरफेथ सम्मेलन-2021* के अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि *हम सभी जानते है कि धर्म वास्तव में जोड़ने का काम करता है ना कि तोड़ने का।बस यही बात हमें विश्व की सभी मानव जाति,विशेष तौर पर अपनी बाल एवं युवा पीढ़ी के मन-मस्तिष्क में बचपन से ही डालनी है।वास्तव में सभी धर्म हमें जीवन जीने की कला सिखाते है।*
*उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारे सभी धर्म गुरुओं की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है।ऐसे में उन्हें सारी मानव जाति को यह संदेश देना चाहिए कि मानवता एक है,धर्म एक है तथा ईश्वर एक है।हम सभी को इस बात को सहर्ष स्वीकारना चाहिए कि सभी धर्मों की आधारशिला मानव मात्र की एकता है।इसलिए हमें प्रत्येक धर्म का आदर करना चाहिए और बिना किसी धर्म व जाति का ध्यान रखते हुए सारी मानव जाति के कल्याण के लिए काम करना चाहिए।*
इस अवसर पर सी.एम.एस के संस्थापक-प्रबंधक डॉ जगदीश गांधी जी व डॉ भारती गांधी जी,एम.डी प्रोफेसर गीता गांधी किंगडम जी,फादर एंड्रयू दिहुना जी,श्री शैलेंद्र जैन जी,मौलाना डॉ कल्बे सिबतेंन(नूरी)जी,मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली जी,मौलाना यासूब अब्बास जी,भीखू ज्ञानलोक दास जी,श्री मधु स्मिता दास जी,श्री हरपाल सिंह जग्गी जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments