मुड़िया कैद में संपन्न हुआ अन्न महोत्सव कार्यक्रम
HTN Live
सुभाष गिरी की रिपोर्ट
सिधौली/ सीतापुर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 अगस्त को समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भर के सरकारी गल्ले की दुकान उचित दर विक्रेताओं के यहां " अन्न महोत्सव " कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर पहुंच कर राशन वितरण करवाने का काम किया
विकासखंड गोंदलामऊ के मुड़िया कैल गांव में अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य बक्स सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री (अन्य पिछड़ा वर्ग) रामनिवास विश्वकर्मा व विधायक प्रतिनिधि मलिहाबाद अमित मोहन रहे
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण के जरिए सभी सभी क्षेत्रवासियों ने संवाद सुना
महोत्सव में मुख्य अतिथि ने राशन कार्ड लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण किया
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मंडल महामंत्री कल्लू सिंह ने भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संवाद में धन्यवाद ज्ञापित किया कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को हर महीना दो बार निशुल्क राशन देने का कार्य सरकार कर रही है जो सभी गरीबों के लिए बहुत बड़ा सहारा बना है
इसके साथ विकासखंड के सभी कोटेदारों ने आज निशुल्क राशन वितरण करने का काम किया
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री सर्वेश रावत, गया बक्श सिंह, प्रवीण अवस्थी, अतुल अवस्थी ,अवधेश मिश्रा,सुमित सिंह राजवंशी, प्रवीण श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा,विनोद अर्कवंशी ,धनीराम राठौर ,संतोष जयसवाल ,कमला देवी, रामप्यारी, जानकी तमाम भाजपा कार्यकर्ता व राशन कार्ड धारक मौजूद रहे
No comments