♦️👉 गाजियाबाद :- शिक्षा से शिखर तक संस्थान के द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया
♦️👉 शिक्षा से शिखर तक संस्थान के द्वारा आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस रोटरी क्लब वैशाली के सँयुक्त तत्वधान मे झंडारोहण के पश्चात देशभक्ति के गानो से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
उमा गुप्ता जी द्वारा बच्चों स्वतंत्रता दिवस,कोरोना से बचाव, स्वछट, जीवन मे शिक्षा का महत्व समझाया गया,व नई दिशा व दशा तय करने के लिए निरन्तर दृढ़ संकल्पित हैं हमारी संस्था जानकारी दी गयी।
♦️👉 इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली की टीम द्वारा कार्यक्रम के बाद सभी बच्चो को मेडल पहनाकर पुरस्कार व रिफ्रेशमेंट बाँटी गयी। साथ ही सीमा पंवार जी द्धारा बहुत कम वक्त मे बच्चों को बेहतरीन तरीके से तैयार कर मंच प्रदान करके निरन्तर उनके होसलों को नई उड़ान दी है।
♦️👉 इस अवसर पर रजनी जोशी,उमा गुप्ता,संजय अग्रवाल,सीमा पंवार,नीतू कुंडलिया, अनुपमा अग्रवाल,सुनिश जी,श्रद्धा तिवारी, पीयूष जी,वीरेंद्र रैना,उषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
शिक्षा से शिखर तक संस्थान के द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
August 15, 2021
Rating: 5
No comments