Breaking News

विधायक डा नीरज बोरा ने बीएमसी अलीगंज का किया औचक निरीक्षण



         HTNLivenews.Com

           उत्तर प्रदेश :- लखनऊ

    ब्यूरोचीफ अपराध :- अमन मिश्रा




♦️👉 लखनऊ :- विधायक डा नीरज बोरा ने बीएमसी अलीगंज का किया औचक निरीक्षण 


♦️👉 राजधानी लखनऊ में 172 विधानसभा से विधायक डा नीरज बोरा ने मंगलवार को अलीगंज स्थित बाल महिला चिकित्सालय में अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं बुनियादी सुविधाओं का मुख्य चिकित्साधिकारी  डा0 मनोज अग्रवाल के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं के साथ ही अन्य कई कमियां देखने को मिली। विधायक डा नीरज बोरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल कमियों के  निराकरण के लिए संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान सीवर नालियाँ उफनाती मिली, वहीं वार्ड व कक्ष में चारो तरफ सीलन देखने को मिली।
विधायक डा बोरा ने तत्काल  जलकल विभाग जोन-3 के अधिशाषी अभियंता श्यामलाल मौर्या को सीवर की समस्या अविलंब दूर करने का निर्देश दिया। 
                      



♦️👉 निरीक्षण के दौरान जनरल व आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य कक्षों में सीलन सहित अस्पताल परिसर में कई कमियां मिली। जिसके तत्काल निराकरण के लिए विधायक ने संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को आदेश दिया। उन्होंने अस्पताल परिसर का नियमित मेंटेनेंस कराने के लिए भी कहा और आश्वासन दिया कि यदि फंड की कोई दिक्कत आएगी तो वह अपनी विधायक निधि भी देंगे। विधायक डा. नीरज बोरा ने अभी तक अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे अतिशीघ्र स्थापित करने का निर्देश कंस्ट्रक्शन यूनिट को दिया। 
    

  ♦️👉 निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. मिलिंद वर्धन, डीपीएम सतीश यादव, चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. अनामिका गुप्ता, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार, सतीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments