♦️👉प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के फार्म हाउस पर पहुंच गन्ना की नई प्रजाति का निरीक्षण किया : जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर
♦️👉 आज दिनांक 17अगस्त 2021 को मुहूर्त अनुरूप रौजा चीनी मिल में तिलहर समिति में कम लागत से अधिक पैदावार एवं गन्ना के साथ विभिन्न सहफसली लेने हेतु ट्रंच बिधि से प्रजाति को शा 13235 व को ज 85 की ट्राइकोड्रमा से भूमिशोधन,बीज को इमिडा+हेक्सास्टाप से बीजशोधन करा कर 30 कुन्टल गन्ना बीज से 1 हेक्टेयर बुवाई 5 फिट की दूरी पर बुवाई का शुभारम्भ जिला गन्ना अधिकारी शाहजहाँपुर महोदय खुशीराम जी ने फीता काटकर,मंत्रोच्चारण कर नारियल फोडकर बिधि पूर्वक प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा के प्लाट पर कुर्रियाढोढो में शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर रौजा चीनी मिल के अधिषाशी उपाध्यक्ष (गन्ना) बी के शर्मा एवं उप गन्ना महाप्रबंधक (विकास) अक्षय श्रीवास्तव ,गन्ना प्रबन्धक सुरेन्द्र मान,गन्ना प्रबन्धक मनोज चौहान गन्ना विकास अधिकारी अरविंद सिंह, स्टाफ अनिल यादव,अतुल श्रीवास्तव सहित उपस्थिति रहे।
प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के फार्म हाउस पर पहुंच गन्ना की नई प्रजाति का निरीक्षण किया : जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
August 18, 2021
Rating: 5
No comments