चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 232 फीसदी बढ़ा
HTN Live
लखनऊ, अगस्त 3, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 232 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इस साल 30 जून को समाप्त हुयी तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 1023 करोड़ रुपये रहा है जबकि बीते साल इसी अवधि में यह 308 करोड़ रुपये था।
पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री सीएच एस एस मल्लिकार्जुना राव ने मंगलवार को वित्तीय परिणामों की जानकारी देते हुए कहा कि पहली तिमाही में बैंक के शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में 6.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। बीते साल इसी अवधि में यह जहां 6782 करोड़ रुपये थी वहीं इस साल पहली तिमाही में यह बढ़कर 7226 करोड़ रुपये हो गयी है।
वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस के जरिए वित्तीय परिणामों पर बात करते हुए पीएनबी एमडी ने कहा कि कोविड की पहली व दूसरी लहर के दौरान छोटे व मझोले उद्योगों की सहायता की गयी है और यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि बैंक का परिचालन लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बीते साल की तुलना में 15.5 फीसदी बढ़कर 6099 करोड़ रुपये हो गया है। पीएनबी की घरेलू जमाराशियां जून 2020 में 1044290 करोड़ रुपये से 3.32 फीसदी बढ़कर जून 2021 में 1078937 करोड़ रुपये हो गयी। उन्होंने बताया कि बैंक की चालू जमाराशियां जून 2020 की तिमाही के 66571 करोड़ रुपये के मुकाबले जून 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 67611 करोड़ रुपये हो गयी।
श्री सीएच एस एस मल्लिकार्जुना राव ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पीएनबी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बीते साल की इसी अवधि के 12.63 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 15.19 फीसदी हो गया है। बैंक का परिचालन व्यय जून 30, 2021 को समाप्त तिमाही में बीते साल के 5156 करोड़ रुपये घटकर 4722 करोड़ रुपये रह गया है। पीएनबी का समग्र एनपीए बीते साल के 14.12 फीसदी के मुकाबले मामूली बढ़कर 14.33 फीसदी हो गया है। वहीं तिमाही के आंकड़े देखें तो यह बीती तिमाही के 5.73 फीसदी की जगह इस बार 5.85 फीसदी रहा है। बैंक ने सूक्ष्ण उद्यमों को जून 2021 तक 53501 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है जो 7.5 फीसदी के लक्ष्य के विरुद्ध 7.93 फीसदी रहा है।
पीएनबी एमडी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान बैंक ने वीजा प्लेटफार्म पर अतिविशिष्ट व एलीट ग्राहकों के पीएनबी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड देना शुरु किया जबकि इसी प्लेफार्म पर कारपोरेट क्रेडिट कार्ड भी शुरु किया गया। पीएनबी मिल्लेनियंल क्रेडिट कार्ड की भी शुरुआत की गयी है।
No comments